महाराष्ट्र में इन दिनों शिवसेना को विपक्ष हिन्दुत्व के मुद्दे पर घेरता हुआ दिख रहा है। सीएम उद्धव ठाकरे पर बीजेपी, मनसे और अब निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने हिन्दुत्व के मुद्दे पर दबाव में आने का आरोप लगाया है। इसी को लेकर जारी एक डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता चरण सिंह सापरा ने कहा कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एक बार नहीं 10 बार उत्तर भारतीयों को मुंबई में पीटा है। इसे लेकर मनसे प्रवक्ता भड़क गए और दोनों के बीच जमकर वार-पलटवार हुआ।

दरअसल नवनीत राणा ने कहा था कि वो उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ेंगी। इस पर शिवसैनिक भड़क गए और उन्होंने जमकर बवाल काटा। बता दें कि हाल के दिनों में हनुमान चालीसा का पाठ, लाउडस्पीकर पर अजान के जवाब में राज ठाकरे ने शुरू किया था। उन्हीं के रास्ते पर नवनीत राणा भी चलती दिखीं। इसी को लेकर जब आजतक पर डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता से सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपने जवाब में राज ठाकरे को भी लपेट लिया।

कांग्रेस प्रवक्ता चरण सिंह सापरा ने कहा- “इस तरह की नौटंकी महाराष्ट्र में नहीं चलेगी। आपने ठीक कहा कि उनको जनता के मुद्दे पर जाना चाहिए था, जिस तरह से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रवक्ता कुछ देर पहले बोल रहे थे, मैं इनको ये याद दिलाना चाहता हूं कि यही राज ठाकरे थे, जिन्होंने भगवान राम के अनुयायियों को जो मुंबई में हैं, उत्तर भारतीय उनको ये राज ठाकरे ने लताड़ा था, मारा था, पीटा था, तब ये कहां थे, तब इनकी आवाज क्यों नहीं निकल रही थी। ये नकली निर्माण सेना के लोग बैठे हैं। उत्तर भारतीयों को राज ठाकरे ने एक बार नहीं 10 बार पीटा था।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि राज ठाकरे जब उत्तर भारतीयों को पीटते हैं तब बीजेपी कहां जाती है? सापरा के इस बयान पर मनसे प्रवक्ता ने कहा कि राज ठाकरे कभी भी उत्तर भारतीयों के खिलाफ नहीं रहे हैं। इसके बाद मनसे प्रवक्ता वागीश सारस्वत मनसे के उन नेताओं के नाम गिनाने लगे, जिनका संबंध उत्तर भारत से है। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच जमकर बहस होने लगी।