मुंबई में भारी बारिश सीधा असर ट्रेनों पर पड़ा है। Western Railway के पीआरओ ने बताया कि तीन ट्रेनों को नालासोपारा में जलजमाव के चलते कैंसिल कर दिया गया है। Cancelled Trains में Surat-Mumbai Central, Mumbai Central-Surat और Bandra-VAPI शामिल हैं। Indian Railway ने Trains की लिस्ट जारी की है…
Top Headlines: 5 सितंबर की सभी बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
इन ट्रेनों के रूट में बदलाव हुआ
- ट्रेन नं 12934/12933 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस पालघर तक ही चलेगी
- ट्रेन नं 12490/12489 बीकानेर-मुंबई सेन्ट्रल एक्सप्रेस केल्वे रोड तक ही चलेगी
- ट्रेन नं 12932/12931 अहमदाबाद- मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस बोइसार तक ही चलेगी
- ट्रेन नं 19116/19115 भुज-दादर एक्सप्रेस दहनु रोड तक ही चलेगी
- ट्रेन नं 12996/12995 उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वापी तक ही चलेगी
- ट्रेन नं 59440/59439 अहमदाबाद-मुंबई सेन्ट्रल दहनु रोड तक ही चलेगी
National Hindi News, 4 September 2019 LIVE Top Headlines Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
महाराष्ट्र: मुंबई में भारी बारिश के बाद सायन रेलवे स्टेशन पर रेल की पटरियां जलमग्न हो गई हैं जिससे ट्रेन के आने जाने में समस्या हो रहा हैं।
मुंबई के लगभग सभी इलाको में जलस्तर बढ़ गया है। कुर्ला, परेल और अंधेरी में किसी भी संकट से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट पर रखा गया हैं।
Western Railway के पीआरओ ने बताया कि तीन ट्रेनों को नालासोपारा में जलजमाव के चलते कैंसिल कर दिया गया है। Cancelled Trains में Surat-Mumbai Central, Mumbai Central-Surat और Bandra-VAPI शामिल हैं।
मुंबई: शहर में भारी वर्षा के बाद जल-जमाव।
मुंबई: भारी बारिश के बाद दादर में पानी भरने के बाद निजी बस सेवाएं फिर से शुरू।
मध्य रेलवे का बयान कुर्ला से कल्याण मार्ग और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से गोरेगांव मार्ग पर ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं।
मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि मुंबई के लोगों को भारी बारिश से राहत मिली है लेकिन कुर्ला और सायन / चूनाभट्टी खंड के बीच अभी तक पानी जमा है। जैसे ही पानी ट्रैक स्तर से नीचे जाएगा, हम सेवाओं को फिर से शुरू करेंगे। बता दें कि अब तक CSMT-Vashi, CSMT-ठाणे खंड के बीच कोई सेवा नहीं चल रही है।
RPF टीम ने सिओन और कुर्ला के बीच फंसी एक लोकल ट्रेन से पैसेंजर्स को निकाला। यात्रियों को कुर्ला प्लेटफॉर्म पर पहुंचाया। इस संबंध में सेंट्रल रेलवे की ओर से एक ट्वीट भी किया गया।
RPF team safely escorting passengers from a local held up between Sion and Kurla. They were sent to Kurla platform safely. pic.twitter.com/eYYDKq1rGl
IMD ने मुंबई में रेड अलर्ट इश्यू किया है। वेस्टर्न रेलवे की ओर से हेल्प डेस्क नंबर भी जारी किया गया है।
ये ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं
- 12925 BDTS-ASR (बांद्रा-अमृतसर) कैंसिल हुई।
- 12216 BDTS-DEE (बांद्रा-दिल्ली) कैंसिल हुई।
- 22949 BDTS-DEE (बांद्रा-दिल्ली) कैंसिल हुई।
- 22917 BDTS-HW (बांद्रा-हावड़ा) कैंसिल हुई।
- 14708 BDTS-BKN (बांद्रा-बीकानेर) कैंसिल हुई।
मुंबई के जुहू इलाके में जलजमाव से हालात खराब हो गए हैं। Bollywood Superstar Amitabh Bachchan के बंगले में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। मुंबई में भारी बारिश सीधा असर ट्रेनों पर पड़ा है।
बोरीवली से आगे के रूट पर लोकल ट्रेन के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। सबसे ज्यादा बारिश पनवेल (Panwel), विक्रोली, बोरीवली, वडाला (Wadala) में दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक मुंबई और आसपास के इलाकों में बीते 24 घंटों में 12 से 20 सेमी तक बारिश दर्ज की गई है। पनवेल में 23 सेमी बारिश दर्ज की गई। कोंकण-मुंबई के रेलवे स्टेशनों की भी हालत खराब हो गई है।
मौसम विभाग ( IMD Alert) की तरफ से पहले ही Orange Alert जारी किया जा चुका है। बारिश के चलते शहर के कई इलाके डूब चुके हैं। कई सड़कों पर 4-4 फीट तक पानी भर गया है।
बई में पिछले कई घंटों से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। पहले ही इसी सीजन में दो बार बाढ़ जैसे हालात झेल चुकी मुंबई में लगातार बारिश से हालात खराब हो गए हैं।
मुंबई महानगरपालिका (BMC) के जनसूचना अधिकारी (PRO) ने चेतावनी जारी करते हुए सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। जिन स्कूलों में बच्चे बुलाए जा चुके हैं उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने की जिम्मेदारी स्कूल प्रिंसिपल की होगी।