महाराष्ट्र की राजधानी में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई में जगह-जगह पर पानी भर गया है, जिसके कारण यातायात काफी प्रभावित हो रहा है। लोगों को कहीं भी जाने के लिए तालाब बन चुकी सड़कों को पार करना पड़ रहा है। वहीं ट्रेन की पटरियों पर भी पानी भरने के कारण रेल यात्रा भी काफी प्रभावित हो रही है। लोगों को अपनी ट्रेन के लिए घंटों तक स्टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है।
सोमवार (9 जुलाई) को रात भर मुंबई में बारिश हुई, जिसके चलते पश्चिमी रेलवे की उपनगरीय सेवाओं को रोक दिया गया है। रेलवे के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि चर्चगेट और बोरिवली के बीच सेवाएं सामान्य हैं। उन्होंने बताया, ‘कल रात से 200 मिलिमीटर वर्षा दर्ज की गई है जिससे रेल की पटरियों में पानी भर गया है और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल सेवाएं तब तक रोक दी गईं हैं जब तक कि पटरियों पर पानी कम नहीं हो जाता।’
Hindi News LIVE: हिंदी न्यूज़ लाइव
(भाषा और आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Highlights
भारी बारिश के कारण वडोदरा एक्सप्रेस (12928) विरार और नालासोपारा के बीच फंस गई, जिसे बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम भेजी गई। टीम ने करीब 1500 यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से निकाल लिया है। सभी यात्रियों को नालासोपारा स्टेशन लाया गया।
मुंबई और आस-पास के जिलों में बुधवार को भी बारिश के प्रकोप के जारी रहने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट मुंबई समेत ठाणे, पुणे और पालघर को भी लेकर किये गए हैं।
मुंबई के कुछ इलाकों में बारिश रुक गई है। इसमें लालबाग, दादर और परेल के इलाके शामिल हैं। सुबह से ही यहां पर लगातार बारिश हो रही थी। लगातार हो रही बारिस के चलते जलजमाव की भारी समस्या उत्पन्न हो गई थी। फिलहाल समस्या तो अभी भी बनी हुई है लेकिन बारिश के रुकने से लोगों ने राहत की सांस जरूर ली है।
पालघर में रेस्क्यू टीम ने 120 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। पालघर के भोइदापाड़ा में भारी बारिश के बाद पानी जमा हो गया था। इस बारिश के पानी में ये सभी वहां फंसें हुए थे।
बॉम्बे हाइकोर्ट ने रेलवे को फटकार लगाई है। कोर्ट ने रेलवे से तल्ख लहजे में पूछा है कि जब हर बार बारिश में आपकी रेलवे लाइन डूब जाती है तो फिर आप उसकी ऊंचाई क्यों नहीं बढ़ा देते। बता दें कि मुंबई में भारी बारिश के चलते रेल व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ गी है।
मुंबई और आस-पास के जिलों में बुधवार को भी बारिश के प्रकोप के जारी रहने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट मुंबई समेत ठाणे, पुणे और पालघर को भी लेकर किये गए हैं।
भारी बारिश के कारण वडोदरा एक्सप्रेस (12928) विरार और नालासोपारा के बीच फंस गई, जिसे बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम भेजी गई। टीम ने करीब 450 यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से निकाल लिया है। सभी यात्रियों को नालासोपारा स्टेशन लाया जा रहा है।
दहीसर, बोरिवली, मलाड, जोगेश्वरी, अंधेरी, सांताक्रूज, माहिम, कुर्ला, परेल, दादर, चेंबुर, किंग सर्किल, सियॉन, वडाला, मस्जिद बंदर, घाटकोपर, पोवाई, भांडुप और अन्य जगहों पर भारी जलजमाव है, जिससे यातायात और राहगीरों की गति थम गई है।
पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता जी. महापुरकर ने कहा कि क्षेत्र में कई स्टेशनों पर फंसे हजारों यात्रियों को खाने के पैकेट और पानी बांटे गए। पानी घटने के बाद सेवा फिर से बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
लंबी दूरी की मुंबई आने वाली या जाने वाली कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है या मुंबई-गुजरात और मुंबई-नई दिल्ली मार्ग की ओर स्थानांतरित कर दिया गया है।
मुंबई और आसपास के जिलों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और दमकल कर्मियों और अन्य एजेंसियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर रखा गया है।
महाराष्ट्र राज्य शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने स्कूल बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंगलवार को कहा, 'डिप्टी डायरेक्टर को निर्देश दे दिया गया है कि ठाणे और पालघर में स्कूल बंद रखे जाएं। वहीं मुंबई में स्कूलों के प्रिंसिपल को निर्देश दे दिया गया है।'
टीवी न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के दादर और हिंदमाता इलाके में बारिश रुक चुकी है। सायन स्टेशन पर पानी का स्तर पहले से कम हुआ है। हालांकि, ट्रेनें अभी भी इस वजह से प्रभावित हैं। कुछ जगहों पर लोकल ट्रेनें एक घंटा देरी से चल रही हैं।
पश्चिमी रेलवे के सीपीआरओ ने इस बारे में बताया, 'भारी बारिश के कारण रेल पटरियों पर जलस्तर काफी बढ़ गया है। खासकर विवार, नालासोपारा इलाके में। वसाई रोड से विरार की ओर जाने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। हालांकि, चर्चगेट से वसई रोड के बीच उपनगरीय सेवा पांच से 10 मिनट की देरी से चल रही है।'
छत्तीसगढ़ में आफत की बारिश लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित कर रही है। बीजापुर इलाके में मंगलवार सुबह हुई बारिश से जगह-जगह यातायात प्रभावित रहा। लोगों को मजबूरी में पानी से भरी सड़कों से होकर गुजरना पड़ा।
मुंबई डिब्बवाला संगठन के प्रवक्ता सुभाष तालेकर ने कहा, 'शहर भर में पानी भरा होने के कारण हमने आज टिफिन इकट्ठा नहीं किए। घुटनों तक भरे पानी के बीच साइकिल चलाना हमारे लोगों के लिए मुश्किल है।'
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार तक भारी और भीषण बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। वहीं शहर में टिफिन सेवा देने वाले डब्बावालों ने जलभराव के मद्देनजर आज पूरे शहर में काम बंद रखने का फैसला किया है।
अधिकारी ने बताया कि मशीनों के जरिए पटरियों से पानी हटाने का काम किया जा रहा है। हालांकि रात भर बारिश होने के बावजूद मध्य रेलवे की उपनगरीय सेवाएं सभी मार्गों पर सामान्य रूप से चल रही हैं। मध्य रेलवे ने ट्वीट कर बताया, 'मध्य रेलवे की सभी तीनों लाइनों- मुख्य, हार्बर और ट्रांस हार्बर पर ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं।' उसने अपने यात्रियों का धन्यवाद करने के लिए भी ट्वीट किया। भारी बारिश के बावजूद सेवाएं जारी रखने के लिए कल कई यात्रियों ने मध्य रेलवे को संदेश और ट्वीट भेज कर धन्यवाद दिया था।