महाराष्ट्र के कांदिवली में गार्डर गिरने से एक चालक की मौत हो गई। इस गार्डर को मेट्रो लाइन के निर्माण के लिए ले जाया जा रहा था। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर हुई जहां मेट्रो लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। साथ ही ठेका लेने वाली कंपनी हादसे का शिकार हुए व्यक्ति के परिवार को उचित मुआवजा दे, ऐसी व्यवस्था भी की जाएगी।

कैसे हुआ हादसा: बताया जा रहा है कि निर्माण कंपनी जे कुमार का एक कर्मचारी अरशद शेख (25) एक ट्रेलर के पीछे सुरक्षा वाहन से आ रहा था। जबकि ट्रेलर दहिसर गार्डर लेकर जा रहा था। समता नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राजू कास्बे के मुताबिक, गार्डर का वजन 100 टन था और यह उस वाहन पर गिर गया जिसे शेख चलाकर ला रहा था। हालांकि दो अन्य यात्री बच गये क्योंकि वे वाहन से कूद गये थे जबकि शेख इसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

मुकदमा दर्ज: अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 304 (ए) (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फ़िलहाल जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News Today, 02 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें

बाल-बाल बची दिल्ली मेट्रो: राजधानी के द्वारका से नोएडा सिटी सेंटर की ओर जाने वाली दिल्ली मेट्रो में शुक्रवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक डिब्बे से अचानक चिंगारी और धुंआ निकलने लगा। जीवके बाद आनन-फानन ट्रेन को रोककर उसे खाली कराया गया। हालांकि चला कि स्पार्किंग से धुंआ निकलने लगा था। फिलहाल एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया।