मुंबई के खार पुलिस थाने मे मंगलवार (9 अप्रैल) को 32 वर्षीय एक शख्स को एक महिला की सोने की चेन छीनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान अब्दुल समद अब्दुल हमीद हमदारे के रूप में की गई है। जांच के दौरान पता चला कि अब्दुल समद अब्दुल हमदारे के खिलाफ शहर के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में 51 मामले दर्ज हैं।

लिफ्ट में खींची चेनः खार पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी ने बताया ,’ सोमवार (8 अप्रैल) को एक महिला ने हमसे संपर्क किया और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।’ पीड़ित महिला ने बताया कि जब वह लिफ्ट में घुसने वाली थी उसी समय आरोपी वहां पहुंचा और उनके गले से चेन खींचकर फरार हो गया।

National Hindi News, 11 April 2019 LIVE Updates: जानें दिन भर के अपडेट्स

पुलिस ने बताया कि आरोपी अब्दुल का एक साथी बिल्डिंग के बाहर दो पहिया वाहन पर उसका इंतजार कर रहा था। आरोपी की पहचान बिल्डिंग परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से की गई। इसके बाद आरोपी को बांद्रा इलाके से गिरफ्तार किया गया।

 

51 मामले हैं दर्जः पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से 51 मामले दर्ज है जिसमें से एक में उस पर गंभीर रूप से घायल करने का मामला बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज है। यही नहीं आरोपी के खिलाफ चार गैर जमानती वारंट भी जारी हुए है। इनमें से दो जोगेश्वरी पुलिस थाने और बाकी दो मामले विले पार्ले पुलिस स्टेशन द्वारा जारी किए गए हैं। बता दें कि इस तरह के छीना झपटी के मामले मुंबई में आम बात हो गई है। इस कारण लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस द्वारा ऐसे आरोपियों को पकड़ने का प्रयास जारी है लेकिन अभी तक उन्हें कोई उन्हें इस संबंध में कोई खास सफलता नहीं मिल सकी है।