पबजी (प्लेयर्स अननोन बैटलग्राउंड) गेम की खुमारी देश भर में युवाओं के सिर पर चढ़ी हुई है। इसी खुमारी के चलते एक ग्रुप ने मुंबई के बदलापुर में यह गेम खेलने के लिए खासतौर पर जगह रिजर्व करने का फैसला किया। इन युवाओं ने अपनी जगह चिन्हित करने के लिए पोस्टर भी लगवा दिए। इन पोस्टर पर लिखा था, ‘ यह जगह सिर्फ पबजी गेम खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए रिजर्व है।’ ये पोस्टर किसी ‘विजय भाऊ’ के आदेश पर लगाने जाने की जानकारी दी गई थी।
पोस्टर ट्वीट कर पुलिस को बतायाः पोस्टर लगाए जाने के बाद उसी इलाके में रहने वाले एक निवासी ने इस पोस्टर की तस्वीर ट्वीट करके ठाणे पुलिस को जानकारी दी। साथ ही, ठाणे पुलिस को इस पबजी ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह भी किया। ट्वीट पोस्ट देखने के बाद ठाणे पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए पोस्टर को हटाया और पबजी गेम खेलने वाले ग्रुप को इलाके में यह गेम दोबारा न खेलने की चेतावनी भी दी।
National Hindi News, 8 April LIVE Updates: जानें दिनभर की अपडेट्स
पुलिस बोली- मस्ती में चिपका दिया पोस्टर : एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी छात्र कॉलेज में पढ़ते हैं और उन्होंने मजे के लिए पोस्टर को चिपका दिया होगा। अधिकारी ने बताया कि चेतावनी दिए जाने के बाद छात्रों ने इलाके में गेम खेलना बंद कर दिया है।
हिंसा को बढ़ावा देता है यह गेमः पबजी गेम हिंसा को बढ़ावा देने और युवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के लिए पिछले काफी समय से चर्चा में है। बता दें कि 3 अप्रैल (बुधवार) को हैदराबाद में रहने वाले 16 साल के एक लड़के ने अपनी मां द्वारा पबजी गेम खेलने पर डांटे जाने पर फांसी लगा ली थी। परिजन उसे अस्पताल ले गए थे, लेकिन इलाज के दौरान लड़के की मौत हो गई थी।