महाराष्ट्र के मुंबई स्थित कुर्ला रेलवे स्टेशन पर एक ड्राइवर ने अपनी ऑटो को कुर्ला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर दौड़ा दिया। यह घटना 12 अक्टूबर को ही हुई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो को खूब शेयर किया। कुछ लोगों ने इस वीडियो को खूब पसंद किया। वहीं कुछ ने इसकी आलोचना की और मुंबई पुलिस और आरपीएफ से इस मामले में कड़ी कार्यवाही करने की अपील की। अब रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पुलिस को भी ट्विटर पर टैग किया और वीडियो को उनके ध्यान में लाया। इसके तुरंत बाद अधिकारी हरकत में आ गए और रेलवे पुलिस बल की ताजा रिपोर्ट के अनुसार आरोपी को अदालत में पेश किया गया और उसे रेलवे अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत दंडित किया गया।
यह घटना 12 अक्टूबर की रात 1 बजे की है। कुर्ला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ऑटो ड्राइवर अचानक अपनी ऑटो लेकर चला आया था और उसे स्टेशन पर दौड़ा रहा था। इस दौरान वीडियो में एक शख्स ऑटो वाले से जाकर बात करते हुए भी दिखाई दे रहा है।
मुंबई जोन की आरपीएफ टीम ने ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ ने ट्वीट कर बताया कि ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरपीएफ ने अपने ट्वीट में कहा, “ट्वीटर शिकायत को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट इस प्रकार है कि उक्त ट्विटर का वीडियो दिनांक 12/10/22 कुर्ला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक कल्याण एंड ब्रिज के वेस्ट साइड पर समय 1 बजे का है।”
आरपीएफ ने एक अन्य ट्वीट करते हुए लिखा, “ऑटो रिक्शा नंबर MH 02CT2240 प्लेटफार्म पर आ गई थी, जिसे ऑटोरिक्शा को प्लैटफॉर्म से सुरक्षित बाहर कर ऑटो रिक्शा को सीज कर दिया गया। साथ ही ऑटो चालक को पकड़कर आरपीएफ पोस्ट कुर्ला लाकर उसके खिलाफ CR No.1305/22 U/S 159 RA के तहत मामला पंजीकृत किया गया तथा उक्त आरोपी को दिनांक 12/10/2022 को माननीय न्यायालय सीएसएमटी के समक्ष पेश कर दंडित किया गया।”