मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने शनिवार को अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बता दें, छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शनिवार को रिकॉर्ड एक हजार सात उड़ानों का परिचालन किया गया। जबकि इससे पहले इसका रिकॉर्ड 1003 उड़ानों के परिचालन का था जो इसी साल जून महीने में बना था। इस पूरे मामले की जानकारी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के एक अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा, शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट से कुल एक हजार सात उड़ानों का परिचालन किया गया।

खबरों की माने तो एक दिन में मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड से इतनी उड़ानों की प्रमुख वजह राजस्थान के उदयपुर में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी है। बता दें, मेहमान अपने प्राईवेट जेट से शादी के कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक कई फिल्मी स्टार, राजनेता और कॉरपोरेट जगत के लोग ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी में शामिल होने के लिए निजी विमान से पहुंच रहे हैं। उदयपुर में शुक्रवार से ही प्री वेडिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है।

बता दें, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी कारोबारी अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हो रही है। ईशा अंबानी 12 दिसंबर को आनंद पीरामल के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं। प्री वेडिंग सेरेमनी के लिए होटल उदय विलास व सिटी पैलेस को बुक कराया गया हैं। शादी के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं जिसमें फेमस अमेरिकी गायिका बेयोंस भी आई हुईं हैं। इन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अमेरिका से पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन भी शनिवार को उदयपुर पहुंची हैं। वहीं बीती रात हुई ईशा अंबानी के संगीत समारोह पार्टी में शाहरुख़ खान, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन समेत कई फिल्मी सितारों ने स्पेशल परफॉर्मेंस दी। खुद नीता अंबानी ने भी परफॉर्म किया।