23 जनवरी 1926 को बाल केशव ठाकरे का जन्म हुआ था। ऐसे में उनके जन्मदिन से एक शाम पहले मुंबई के एक आर्टिस्ट ने उन्हें अपने ही अनोखे अंदाज में याद किया। आर्टिस्ट ने बाला साहब के 93वें बर्थडे पर उनका एक पोर्ट्रेट बनाया वो भी 33 हजार रुद्राक्ष के साथ। रुद्राक्ष से पोर्ट्रेट बनाने के सवाल पर आर्टिस्ट ने कहा कि बाला साहब का रुद्राक्ष से खास रिश्ता था और यही वजह है कि मैंने उनका पोर्ट्रेट रुद्राक्ष से बनाया है।
कौन है आर्टिस्ट: बता दें कि इस आर्टिस्ट का नाम चेतन राउत है जो मुंबई का ही रहने वाला है। ऐसे में बाला साहब के 93वें बर्थडे पर चेतन ने उनको अनोखे अंदाज में याद किया। चेतन ने बाला साहब का 8*8 फीट का एक पोर्ट्रेट बनाया है। इस पोर्ट्रेट को बनाने के लिए चेतन ने 33 हजार रुद्राक्ष का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही चेतन कहते हैं कि वो इस पोर्ट्रेट से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं। बाला साहब के जन्मदिन के मौके पर चेतन ने इस पोर्ट्रेट को मुंबई में शिव सेना भवन के सामने रखा है।
Maharashtra: Artist puts up a portrait of Balasaheb Thackeray in front of Shiv Sena Bhavan, Mumbai on the occasion of his birth anniversary. The portrait is made up of 33,000 Rudrakshas. pic.twitter.com/PMhuHS2i75
— ANI (@ANI) January 23, 2019
बाल ठाकरे के स्मारक के लिए 100 करोड़: बता दें कि महाराष्ट्र की देवेन्द्र फडणवीस सरकार ने बाला साहब के स्मारक के लिए 100 करोड़ रुपए के बजट की मंजूरी दे दी है। इस स्मारक के निर्माण की जिम्मेदारी मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) की होगी। गौरतलब है कि शिवसेना संस्थापक के स्मारक के लिए राज्य सरकार ने पिछले साल बजट आवंटित किया था। जिसके बाद हाल ही में इसे मंजूरी दी गई है।
25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म: बता दें कि बाला साहब की बायोपिक भी 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। खास बात ये है कि फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो सुबह 4 बजे शुरू होगा। गौरतलब है कि बाल केशव ठाकरे ने ही शिव सेना पार्टी की शुरुआत की थी। ऐसे में शिव सेना आज महाराष्ट्र में एक बड़ा नाम है। 17 नवंबर 2012 को मुंबई में बाला साहब का निधन हो गया था। वहीं फिल्म की बात करें तो 25 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म में जहां लीड किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दिकी हैं तो वहीं अमृता राव उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी।