उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के परिवार पर मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी की 50 लाख की जमीन कुर्र की गई है।

गाजीपुर के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के जाफराबाद में यह कुर्की की कार्रवाई की गई है। गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे की उपस्थिति में अफशां अंसारी की इस बेनामी संपत्ति को कुर्क किया गया है।

संपत्ति की 16 फरवरी 2009 में अफशां अंसारी के नाम पर रजिस्ट्री की गई थी। इस जमीन में प्राइवेट दूरसंचार का टावर लगा है और जमीन का क्षेत्र 87.79 वर्गमीटर है। इसकी बाजारु कीमत तकरीबन 50 लाख रुपए है। कुर्की की कार्रावई के समय वहां पुलिस अधीक्षक के अलावा, उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी, क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह, तहसीलदार विजय प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव , प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा और क्षेत्रीय लेखपाल महेन्द्र मौर्य सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

बता दें कि मुख्तार अंसारी और उनके परिवार के खिलाफ योगी सरकार सख्त रुख में नजर आ रही है। बीत दिनों भी पुलिस ने लखनऊ में दो अवैध संपत्तियों को कुर्क किया था। इस कार्रवाई में मुख्तार अंसारी के सहयोगी भीम सिंह की जमीन पर ये कार्रवाई की गई थी। उनके आवास और एक जमीन पर प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई की थी।

वहीं, 29 जुलाई को मुख्तार के करीबी आनंद यादव की 33 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क की गई थी। उन पर अवैध तरीके से जुटाई गई संपत्तियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।

इसके अलावा, पुलिस इस वक्त मुख्तार के बेटे और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में जुटी है। उनके खिलाफ चुनाव में अधिकारियों को धमकी देने के मामले में गैर-जमानती वारंट जारी है।