मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के दूसरे चरण के नतीजे बुधवार को आ गए। पहले चरण की तरह ही दूसरे चरण में भी एआईएमआईएम ने सभी को चौंकाया जब खरगोन नगर पालिका से पार्टी के तीन उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। इस तरह, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने मध्य प्रदेश निकाय चुनावों में सात सीटों पर जीत दर्ज की है। पहले चरण में पार्टी ने चार वार्डों पर कब्जा किया था।

बुधवार को आए नतीजों में खास बात यह रही है कि ओवैसी की पार्टी के तीन उम्मीदवारों में हिंदू समुदाय की एक महिला भी जीत गई हैं। मुस्लिम बहुल क्षेत्र वार्ड नंबर 2 से एआईएमआईएम ने अरुणा श्याम उपाध्याय को मैदान में उतरा था। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने पहली बार मध्य प्रदेश निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे थे।

पार्टी ने पहले चरण के नतीजों के दौरान सभी को चौंकाते हुए चार वार्डों पर कब्जा किया था। पहले चरण में एआईएमआईएम ने खंडवा नगर निगम से एक, बुरहानपुर नगर निगम से एक और जबलपुर से दो सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस जीत से उत्साहित असदुद्दीन ओवैसी ने मध्य प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया था।

मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के दूसरे दौर की मतगणना के बाद भाजपा ने देवास और रतलाम जबकि कांग्रेस ने रीवा और मुरैना में महापौर सीट पर जीत हासिल की। वहीं, कटनी मेयर का पद एक निर्दलीय प्रत्याशी के खाते में गया। कटनी में मेयर पद की निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति संजीव सूरी ने बड़ा उलटफेर करते हुए अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की ज्योति दीक्षित को 5,287 मतों के अंतर से हराया।

भाजपा के कुल नौ मेयर उम्मीदवार जीते

वहीं, मुरैना में मेयर पद पर कांग्रेस की शारदा सोलंकी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की मीना मुकेश जाटव को 14,631 मतों के अंतर से हराया। यह नगर निगम मुरैना लोकसभा सीट का हिस्सा है, जिसका प्रतिनिधित्व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर करते हैं। दोनों चरणों के चुनाव परिणामों के बाद कुल 16 नगर निगम के महापौर में से भाजपा ने नौ, कांग्रेस ने पांच जबकि सिंगरौली में आप और कटनी में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की।