Amravati MP Navneet Rana Video Viral: महाराष्ट्र के अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा अपने नए-नए विवादों के चलते मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। पिछले दिनों हनुमान चालीसा को लेकर वो मीडिया की सुर्खियों में छाईं रहीं। वहीं अब एक नया विवाद सामने आया है जिसमें नवनीत राणा थाने में पुलिस कर्मियों से भिड़ गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नवनीत राणा को अमरावती पुलिस से बहस करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। जब इस वीडियो को लेकर जब इंडिया टीवी ने अमरावती सांसद से बात चीत की तो वीडियो की सच्चाई सामने आई।
एक न्यूज चैनल के मुताबिक, नवनीत राणा जब लव जिहाद के एक मामले में लड़की की गुमशुदगी के बारे में पुलिस से पूछ रहीं थीं तो पुलिस ने उनकी कॉल रिकॉर्ड कर ली थी। जिसके बाद नवनीत राणा इस बात को लेकर नाराज हो गईं थीं और उन्होंने पुलिस की इस हरकत पर सवाल उठाते हुए पूछा कि किसकी इजाजत से आपने मेरा फोन रिकॉर्ड किया है। इसी बात को लेकर पुलिस थाने में अमरावती सांसद की पुलिस के साथ बहस हो रही थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
लव जिहाद के मामले पर हुई थी बहस
एक दूसरे समुदाय के लड़के ने एक हिन्दू समुदाय की नाबालिग लड़की का अपहरण किया। पुलिस ने लड़के को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन घटना के 24 घंटे के बाद तक लड़की को बरामद नहीं किया जा सका था। जिस पर पुलिस से फोन पर सांसद नवनीत राणा ने घटना के बारे में जानना चाहा तो पुलिस ने उनकी कॉल रिकॉर्ड की। जब नवनीत राणा को इस बात की जानकारी हुई तो वो पुलिस स्टेशन पहुंची और पुलिस से कॉल रिकॉर्डिंग की क्लिप मांगी लेकिन पुलिस ने उन्हें कोई क्लिप नहीं दी जिसके बाद पुलिस स्टेशन में हंगामा खड़ा हुआ।
लड़के की गिरफ्तारी के 24 घंटे के बाद लड़की का पता नहीं
अमरावती सांसद ने कहा, जब लड़की और लड़के के बीच काफी सालों से अफेयर चल रहा था तो लड़के को तो इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि लड़की कहां है। दोनों माइनर थे तब से दोनों का चक्कर चल रहा था। अब पुलिस ने इस मामले में लड़के को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन लड़की की बरामदगी नहीं हो पाई है। सांसद नवनीत राणा ने मीडिया से बातचीत में बताया, ‘जब उन्होंने पुलिस से फोन पर ये कहा कि हमें हमारी लड़की चाहिए चाहे उसके लिये जो कुछ भी करना पड़े तब पुलिस ने मेरी कॉल रिकॉर्ड की।’