MP News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ की जेल एक मुस्लिम कैदी की दाढ़ी जबरदस्ती काटने का मामला सामने आया है। यहां जेल से रिहा हुए कैदी ने जेलर के ऊपर आरोप लगाया है कि जब वो जेल में था तब जेलर ने उनकी दाढ़ी जबरजस्ती कटवा दी थी। कैदी ने जेलर के खिलाफ उनकी धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है। साथ ही इस मामले में जेलर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है। इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले में ट्वीट करते हुए शिवराज सरकार को घेरा है।

राजगढ़ की जेल में कलीम और वाहिद नाम के दो शख्स जब राजगढ़ की जेल में थे तब इनकी दाढ़ी कटवा दी गई थी। जब ये जेल से बाहर आए तो इस मामले को लेकर वो कलेक्टर तक पहुंचे। कलेक्टर के पास उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज करवाकर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। इस मामले पर जब कलीम से एक न्यूज पोर्टल ने बातचीत की तो उन्होंने बताया, ‘मैं 151 की धारा में जेल गया था, जेल में जेलर साहब ने मेरे साथ भेद-भाव किया। मेरी दाढ़ी बड़ी थी तो उन्होंने मेरी दाढ़ी कटवा दी। इस दौरान मैंने मना किया था कि मेरी गर्दन काट दो लेकिन दाढ़ी मत काटो। दाढ़ी नहीं कटवाओगे तो मारेंगे भी और दाढ़ी ऊपर से काटेंगे।’

जेलर ने ऐसी किसी घटना से किया इनकार

वहीं इसके बारे में जेलर एनएस राणा से बातचीत की गई तो उन्होंने जवाब में बताया कि किसी के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है। जो भी कैदी उनकी जेल में आते हैं उन सब की उनके धर्म के मुताबिक कटिंग की जाती है। किसी की जबरदस्ती दाढ़ी नहीं काटी गई है। ये सब झूठ बातें हैं हमारी जेल में जो जिस धर्म का है उसी के मुताबिक हमारी जेल बाल और दाढ़ी रख सकता है।

ये है पूरा मामला

मध्य प्रदेश में जीरापुर के कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों को धारा 151 के तहत जेल भेजा गया था। इन युवकों ने आरोप लगाया कि जेल में उनके साथ अभद्रता की गई, जिसका विरोध करने पर वहां के जेलर ने उनकी दाढ़ी कटवा दी। जीरापुर के कलीम खान ने बताया कि 13 सितंबर को कुछ और लोगों के साथ जीरापुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया जिसके बाद तहसीलदार न्यायालय से उन्हें जमानत नहीं मिलने की वजह से राजगढ़ जेल में रखा गया। 14 सितंबर को जेलर निरिक्षण पर आए तो उन्होंने कलीम खान के साथ अभद्रता की। राजगढ़ के मुस्लिम समुदाय ने जेलर पर कार्रवाई की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

कांग्रेस और AIMIM ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले में ट्वीट करते हुए शिवराज सरकार पर हमला बोला है। ओवैसी ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को टैग करते हुए ट्वीट किया है, ‘क्या शिवराज सरकार इस मामले में जेलर के खिलाफ एक्शन लेगी? या फिर उन्हें इस काम के लिए पुरस्कार देगी।’ वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भी इस मामले पर शिवराज सरकार को घेरते हुए पूछा, ‘राजगढ़ में मध्य प्रदेश को कलंकित करने वाली घटना, जिसमें मुस्लिम नौजवान की जबरन दाढ़ी काटी गई पीड़ितों के परिजनों के साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जी को आवेदन देकर बड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।’