Congress Leader Jitu Patwari Made Jalebi Taunts On BJP: मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल क्षेत्र झाबुआ में नगर निकाय चुनाव में प्रचार करने गये कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने महंगाई के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा, “महंगाई ने कीमतें बढ़ाकर जीवन को सस्ता कर दिया है! व्यापार-व्यवसाय खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है! मजबूरी यह है कि जनता के पास कोई विकल्प भी नहीं है!”

इस दौरान वह जिले के जोबट इलाके में मिठाई की एक दुकान पर पहुंचे तथा खुद ही जलेबी और पकौड़े तले। इस दौरान उन्होंने दुकानदार से तेल का भाव भी पूछा। साथ ही कहा, “जो जलेबी मैंने बनाई है, उसका एक डिब्बा सीएम शिवराज सिंह चौहान जी के पास भी भेज देना।”

उन्होंने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार के खिलाफ जमकर बोला। कहा कि सरकार की नीतियों ने आम जनता का जीवन कठिन कर दिया है। दाल और चावल के जो रेट पांच साल पहले थे, अब उसके दाम दो गुने हो गये हैं। आदिवासी इलाके में प्रचार करने गये जीतू पटवारी ने कहा कि आदिवासी दिवस पर छुट्टी तक नहीं मिलती है।

आदिवासी दिवस पर छुट्टी निरस्त करने पर सीएम से पूछी वजह

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि आदिवासी दिवस पर छुट्टी क्यों रद्द कर दी। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में आदिवासी दिवस पर छुट्टी शुरू हुई थी। उन्होंने सीएम से पूछा कि क्या कारण है कि आदिवासी दिवस पर उत्सव मनाने के लिए हमने ब्लाकों में जो पैसे पहुंचाना शुरू किया था, आपने उसे बंद कर दिया। पूछा कि एसी-एसटी पदों पर नियुक्तियां क्यों रोक दीं। पीएसी की परीक्षा रोक दीं। यह सब क्या है।

उन्होंने पीएम मोदी पर भी तंज कसा। कहा, “भाषण का पाठ्यक्रम तो निशुल्क होता है! सच जानने के लिए कभी जनता के बीच आइए! आपके भ्रम दूर हो जाएंगे! सिर्फ खोखले बयान से, बात नहीं बनती! दर्द समझने के लिए, जमीन पर आना पड़ता है।”

झाबुआ जिले में नगरीय निकाय चुनाव के चलते इन दिनों राज्य के विभिन्न दलों के नेता वहां प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। राज्य में 22 फीसदी वोटर आदिवासी इलाके के होने की वजह से सभी दलों की निगाहें इस ओर लगी हैं।