मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने मंदसौर गोलीकांड का मुद्दा फिर उठाया है। दरअसल बाला बच्चन ने सफाई देते हुए कहा मंदसौर गोलीकांड पर भाजपा सरकार के दौरान आई जांच रिपोर्ट पर क्लीन चिट नहीं दी गई है और उसपर जांच की जाएगी और ऐसे में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले पर प्रदेश मुखिया कमलनाथ ने भी चुप्पी तोड़ी है।

क्या बोले बाला बच्चन: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि हम मंदसौर की घटना पर रिपोर्ट का विश्लेषण कर रहे हैं जहाँ किसानों पर गोलीबारी की गई थी। यदि हम संतुष्ट नहीं हैं तो हम एक और उच्च स्तरीय जांच का आदेश देंगे। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी गई है।

प्रदेश मुखिया ने किया ट्वीट: बाला बच्चन के अलावा मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने भी इस मामले पर ट्वीट किया और कहा- ना हम मंदसौर में किसान भाइयों पर हुए गोलीकांड के दोषियों को बख्शेंगे ,ना हम पौधारोपण घोटाले के दोषियों को छोड़ेंगे और ना सिहंस्थ में हुई आर्थिक अनियमित्ताओ के दोषियों को। चाहे पीड़ित किसान भाइयों को न्याय दिलवाना हो या घोटाला करने वालों को सज़ा दिलवाना , यह हमारा संकल्प है।

मंदसौर गोलीकांड को लेकर अक्सर भाजपा पर हमला करती रही है कांग्रेस: बता दें कि मंदसौर गोलीकांड में किसानों की मौत को लेकर अक्सर कांग्रेस भाजपा को घेरती आई है। ऐसे में उसने वचन पत्र में भी शामिल किया था कि सरकार बनेगी तो गोलकांड की फिर से जांच होगी।