जरा सोचिए, अगर कोई टीचर स्कूल आए और वो पूरी तरह से नशे में धुत हो। ऐसे में आपको जब पता चलेगा तो क्या होगा। पूरे दावे के साथ कहा जा सकता है कि आप सबसे पहले ऐसे टीचर को सस्पेंड कराने के लिए शिकायत जरूर दर्ज कराएंगे। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। जब एक टीचर स्कूल में पहुंची तो उस दौरान वो पूरी तरह से नशे में धुत थी।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार मध्य प्रदेश के धार जिले के एक स्कूल में एक महिला टीचर पर कथित तौर से आरोप है कि वो नशे की हालत में स्कूल पहुंची और कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया। इस बात की जानकारी ऊपर के अधिकारियों को मिलते ही उसे निलंबित कर दिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई।
बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि सरकारी प्राथमिक स्कूल में बीते सोमवार को नशे में धुत टीचर पहुंची थी। इस दौरान उनके व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आदिवासी शिक्षा विभाग के सहायक आयुक्त नरोत्तम वरकड़े ने कहा कि शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए मामले की विभागीय जांच की जाएगी।
नशे में कर्मचारियों से टीचर ने किया दुर्व्यवहार
यह मामला जिस स्कूल का है वो धार जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर मनावर विकासखंड के सिंघाना गांव में स्थित है। वरकड़े ने कहा कि मनावर ब्लॉक में एक एकीकृत स्कूल परिसर है, जहां शिक्षिका 23 जून को नशे की हालत में आई और वहां काम कर रहे मजदूरों और कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया।
वीडियो वायरल होने के बाद, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मनावर ब्लॉक संसाधन समन्वयक (बीआरसी) किशोर कुमार को मामले की जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, “हमने वीडियो का संज्ञान लिया और जांच करने के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और बीआरसी की एक संयुक्त टीम बनाई।” अधिकारी ने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ आगे की दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए विभागीय जांच की जाएगी।