मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इजरायली स्पाईवेयर पेगासस से जासूसी करने को लेकर राहुल गांधी के आरोपों पर निशाना साधते हुए कहा कि पेगासस कहीं और नहीं बल्कि राहुल गांधी के दिमाग में है। सीएम शिवराज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ” किसी के फोन में पेगासस नहीं है, यह राहुल गांधी के दिमाग में है। पेगासस कांग्रेस के डीएनए में प्रवेश कर गया है। मुझे उनकी (राहुल गांधी) बुद्धि पर दया आती है। वह विदेशों में जाते हैं और हमारे देश के खिलाफ बयान देते हैं।”

भारत को बदनाम करना कांग्रेस का एजेंडा-शिवराज

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी विदेशी दूतावासों में जाकर भारत विरोधी बातें करते हैं। विदेशों में भारत को बदनाम करना कांग्रेस का नया एजेंडा है। विदेशों में देश की आलोचना करना देश विरोधी कदम है। इसलिए देश और जनता राहुल गांधी को कभी माफ नहीं करेगी। बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में कैंब्रिज विश्वविद्यालय में दिए एक लेक्चर में दावा किया था कि उनके फोन की पेगासस पाईवेयर के माध्यम से जासूसी की जा रही थी।

उन्हें खुफिया अधिकारियों ने इसे लेकर चेतावनी भी दी थी। मेरे फोन में पेगासस था। कई और नेताओं के फोन में पेगासस था। मुझे खुफिया अधिकारियों ने फोन किया था। उन्होंने मुझसे कहा कि इस बात से सावधान रहने को कहा था फोन पर क्या बातचीत की जा रही है। हमारे फोन की रिकॉर्डिंग की जा रही थी।

कमलनाथ पर भी साधा निशाना

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर सवाल उठाने को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी निशाना साधा। सीएम शिवराज ने कहा कि 2017 में हमने बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की महिलाओं के बैंक खातों में 1,000 रुपये जमा करना शुरू किया ताकि उनके बच्चों का पालन-पोषण ठीक से हो सके। हमने राज्य में हमारी सरकार के सत्ता में रहने तक महिलाओं के खातों में 1,000 रुपये जमा किए जो कि 2018 तक जारी रहे। कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही आपने (कमलनाथ) बैगा के खातों में 1,000 रुपये जमा करना क्यों बंद कर दिया? भारिया, सहरिया बहनें आज ये आपसे एक सवाल पूछ रही हैं।