Sonam Raghuvanshi News: मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के बाद पूरे देश में इस घटना को लेकर चर्चा हो रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस घटना को बेहद दुखद और डरावना बताया है। उन्होंने कहा कि यह मामला समाज के लिए एक बड़ा सबक है।

सीएम मोहन यादव ने कहा, “सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की घटना बहुत ही दर्दनाक है। जब दो परिवार आपस में रिश्तेदारी करते हैं तो हर बात पर गहराई से ध्यान देना चाहिए। हमें यह भी सोचना चाहिए कि क्या बच्चों को इतनी दूर भेजना सही है। मैं इस घटना से बहुत आहत हूं।”

कैलाश विजयवर्गीय बोले- बच्चों को अच्छे संस्कार दें

इस घटना पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ अच्छे संस्कार देना भी जरूरी है। अगर बच्चों को संस्कार नहीं मिलते तो वे गलत रास्ते पर चले जाते हैं। उन्होंने कहा, “जिन बच्चों में संस्कार नहीं होते वे सोनम बन जाते हैं। उस बेटी ने हमारे इंदौर की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है। जब भी मैं बाहर जाता हूं तो लोग मुझसे इस घटना के बारे में पूछते हैं और मुझे शर्मिंदगी होती है।”

मंगलसूत्र-अंगूठी से मिला सुराग, राजा की हत्या के बाद दो दिन इंदौर में रुकी थी सोनम… हनीमून मर्डर केस में शिलांग DIG ने किए अहम खुलासे

इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने भी इस पर अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि अगर इस घटना से मेघालय की छवि और पर्यटन पर नकारात्मक असर पड़ा है तो यह बहुत ही दुखद है। उन्होंने कहा कि इस घटना से दोनों राज्यों के लोगों में दुख और नाराजगी है।

इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के बयानों की आलोचना की है। कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक ने कहा कि बीजेपी नेताओं की सोच बहुत ही रूढ़िवादी है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देने से अच्छा है कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दे और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए।

फिलहाल, यह मामला केवल एक अपराध नहीं रहा, बल्कि समाज, राजनीति और संस्कृति से जुड़े कई सवाल खड़े कर रहा है। लोग जानना चाहते हैं कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार क्या कदम उठाएगी।