मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में उपचुनाव के लिए कमर कस ली है। उन्होंने पार्टी नेताओं से भी लगातार सक्रिय रहने के लिए कहा है। सीएम शिवराज ने रविवार को राजधानी भोपाल में भाजपा नेताओं संग विशेष बैठक में इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने बैठक में शामिल असंतुष्ट और नाराज नेताओं से कहा कि रुतबा तभी तक है, जब तक सरकार है।
उन्होंने कहा, ‘सारी नाराजगी भूलकर और मिलकर उप चुनाव के लिए चुनावी मैदान में उतरना है। लोगों के बीच जाना है। कार्यकर्ताओं के साथ पूरा संवाद बनाए रखना है। आने वाले उप चुनाव में किसी भी हाल में सभी 27 सीटों को जीतना है। 100 फीसदी परिणाम आना चाहिए।’
बैठक में सीएम शिवराज ने मंत्रियों और विधायकों से कहा कि हमें लोगों के बीच विकास और सामाजिक कल्याण से जुड़े कामों को लेकर जाना है। चौपाल लगानी है। बकौल शिवराज हमारे पास अभी हर गांव में चौपाल लगाने का समय है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवराज चौहान ने भाजपा नेताओं, मंत्रियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं से साफ शब्दों में कहा है कि सभी स्पष्ट समझ लें कि रुतबा तभी तक है जब तक हम सरकार में हैं। इसलिए सबकुछ भूलकर चुनावी मैदान में उतरना होगा। सिर्फ लेटर हेड पर नाम लिखवाकर नामधारी होकर माला पहनने से काम नहीं चलेगा। सभी मिलकर काम करें और हर मोर्च का इस्तेमाल करें।
Bihar Election 2020 Live Updates
उन्होंने आगे कि ‘सभी को संगठनों की लिस्ट दी जाएगी। उनसे संपर्क करिए। अच्छे से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करिए। उप चुनाव में कांग्रेस के घोटाले गिनाने हैं। एक भी सीट हारनी नहीं है।’
इधर बैठक से बाहर निकले मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि 27 की 27 सीटें हम जीतेंगे। सीएम और पार्टी के आदेश का पालन हर कार्यकर्ता करेगा। सभी लोग मिल कर इन सीटों पर मेहनत करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव किसी एक व्यक्ति का नहीं है। इस चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान एक तरफ हैं, तो दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह और कमलनाथ हैं। एमपी की जनता एक तरफ राम-लखन की जोड़ी देख रही है, दूसरे तरफ बड़े और छोटे मियां की जोड़ी देख रही है।