MP Board results 2019: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मध्य प्रदेश अगले महीने मई में कक्षा 10 और 12 के परीक्षा के परिणामों की घोषणा करेगा। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय गंगवार ने संकेत दिया कि परीक्षा परिणाम दूसरे सप्ताह तक घोषित किए जाने की संभावना है। बोर्ड सचिव के मुताबिक 10वीं और 12वीं दोनों के परिणाम 13-15 मई के बीच मई के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे। बता दें कि दोनों ही कक्षाओं के परिणाम एक ही तारीख को घोषित किए जाएंगे।
National Hindi News, 12 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
21 लाख छात्रों ने दी परीक्षा: बता दें कि मध्य प्रदेश में मार्च में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए लगभग 21 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। कक्षा 12 की परीक्षा के लिए लगभग 7.69 लाख जबकि कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 11.48 लाख परीक्षार्थी उपस्थित हुए। कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं मार्च में आयोजित की गई थीं, जिनमें कक्षा 10 की परीक्षाएं 1 मार्च से जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई थी।
किस वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट: बता दें कि परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in, mpresults.nic.in आदि लिंक पर जा सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।
नकल रोकने के लिए किए उपाय: बता दें कि पिछले साल की तरह इस साल भी मध्य प्रदेश बोर्ड ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए कई उपाय किए हैं। परीक्षा केंद्रों के सभी पर्यवेक्षकों को बताया गया था कि यदि कोई परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ा जाता है तो तुरंत आपराधिक केस दर्ज किया जाए।

