Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक निर्दयी मां ने क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर अपनी बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने महिला को अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के साथ में खुश नहीं थी और अपने प्रेमी संग रहना चाहती थी और उसका प्रेमी यह नहीं चाहता था कि उसकी बेटी भी उसके साथ में रहे। फिर इसके बाद उसने हत्या की साजिश रची।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची की मां का एक साल से प्रेम संबंध था। वह हर हाल में प्रेमी के साथ में ही रहना चाह रही थी। प्रेमी उसको तो रखने को तैयार था लेकिन वह उसकी बेटी को रखने के लिए तैयार नहीं था। वह उससे कहता था कि अगर वह अपनी बेटी को छोड़कर आएगी तो वह उसके साथ रह सकता है। बच्ची की मां टीवी पर क्राइम पेट्रोल सीरियल देखती थी। फिर उसने बच्ची की हत्या कर सूटकेस में शव को बंद करने वाला एपिसोड देखा। वहां से उसने पूरा आइडिया लिया और अपनी बेटी की हत्या की साजिश रची।
ट्राली बैग में बंद कर फेंका शव
वह महिला अभी अपने पति के साथ में ही रह रही थी। घटना को अंजाम देने के लिए उस महिला ने अपने पति से कहा कि शाम के समय एक जन्मदिन की पार्टी में जाना है। इसके बाद उसने सब्जी काटने वाले चाकू से बच्ची का गला रेत दिया और हत्या करने के बाद में शव को घर में रखे ट्राली बैग में भरकर छत के रास्ते पीछे फेंक दिया।
सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका सहित उसके परिवार को उतारा मौत के घाट, नुकीले चाकू से गोदकर की हत्या
इसके बाद खून के धब्बे मिटाने के लिए उसने कमरे का फर्श और छत को पानी से धो दिया। इस वारदात को अंजाम देने से पहले उसने अपने प्रेमी से भी बातचीत की थी। उससे कहा था कि वह उसके पास में आ रही है। जब प्रेमी ने उससे सवाल किया कि वह अपनी बेटी को भी साथ में ला रही है तो उसने झूठ बोला और कहा कि वह उसको अपनी मौसी के यहां पर छोड़कर आ रही है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस पूरे मामले के खुलासे के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की और आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे मामले में प्रेमी की भूमिका की भी जांच की गई और वह इसमें संलिप्त नहीं पाया गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है।
अब बेटी की सता रही याद
प्रेमी के प्यार में पागल हुई मां ने पहले अपने बच्ची को मौत के घाट तो उतार दिया, लेकिन अब उसको बेटी की याद आ रही है। उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी को याद कर रही है। इतना ही नहीं उसकी चीखें अभी तक कानों में सुनाई दे रही है। बेटी के बिना अब नींद भी नहीं आ रही है।