Mother Dairy Hikes Milk Rate: मदर डेयरी ने एक बार फिर से दूध के दामों में बढ़ोतरी की है। बता दें कि न्यूज एजेंसी ANI ने जानकारी दी कि कल (27 दिसंबर) से दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ जाएंगे। हालांकि मदर डेयरी (Mother Dairy) की तरफ से कहा गया है कि गाय के दूध और टोकन वाले दूध कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
जानिए अब होगी कितनी कीमत:
बता दें कि मदर डेयरी ने दामों को बढ़ाए जाने के पीछे इनपुट लागत में इजाफा होने का हवाला दिया है। बढ़ोतरी का असर दिल्ली-एनसीआर के बाजार में दूध की कीमतों में दिखेगा। जहां अब मदर डेयरी फुल क्रीम 66 रुपए प्रति लीटर तो टोंड दूध 51 रुपए की जगह 53 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। गौरतलब है कि मदर डेयरी दिल्ली एनसीआर में रोजाना 30 लाख लीटर से अधिक दूध की सप्लाई करता है।
इस साल पांचवी बार बढ़े दूध के दाम:
मालूम हो कि साल 2022 में मदर डेयरी ने 5वीं बार दूध के दामों में बढ़ोतरी की है। दिल्ली-एनसीआर में ये कंपनी दूध की एक बड़ी सप्लायर है। ये रोजाना करीब 30 लाख लीटर दूध की सप्लाई करती है।
किसानों को सही कीमतों हो, इसके लिए प्रतिबद्ध:
वहीं दूध के दाम बढ़ाने को लेकर मदर डेयरी ने कहा, ‘कच्चे दूध की कीमतें बढ़ी हैं। इससे पूरे इंडस्ट्री में तनाव है। इसके चलते उपभोक्ताओं पर भी भार कीमतों पर दबाव पड़ रहा है। हमारी प्रतिबद्धता है कि किसानों को सही कीमतों का भुगतान हो। हम दूध के चुनिंदा प्रकारों के प्राइस को संशोधित करने के लिए विवश हैं। ऐसे में बढ़ी कीमतें दिल्ली NCR में 27 दिसंबर 2022 से प्रभावी होंगी।
मालूम हो कि मदर डेयरी दिल्ली-NCR मार्केट में दूध पॉली पैक और वेंडिंग मशीनों के माध्यम से बेचती है। वहीं अमूल भी देश का लीडिंग ब्रांड है जिसके मालिक लाखों किसान हैं। 75 साल पहले गुजरात के दो गांवों से 247 लीटर दूध से शुरू हुआ यह सफर आज 260 लाख लीटर पर पहुंच गया है।