26 नवंबर 2008 के दिन हुए आतंकी हमले में अपने मां-बाप को खोने वाला माशे 9 साल बाद मंगलवार को मुंबई लौट आया है। मोशे मंगलवार की सुबह अपने दादा रब्बी होल्ट्सबर्ग के साथ इजरायल से मुंबई एयरपोर्ट आया। मुंबई में जन्म लेने वाले मोशे की उम्र 26/11 आतंकी हमले के वक्त महज दो साल थी। उसके पिता रब्बी गेव्रिएल होल्ट्सबर्ग और माता रिवका होल्ट्सबर्ग की मौत नरीमन हाउस में हुए आतंकी हमले में हो गई थी। हमले के दौरान मोशे की नानी ने उसे आतंकियों की गोलियों से सुरक्षित रखा था। माता-पिता की मौत के बाद मोशे के नाना-नानी ने इजरायल में उसका पालन किया और अब उसकी उम्र 11 वर्ष हो चुकी है। मोशे 18 जनवरी को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ 26/11 हमले में मारे गए लोगों की याद में मुंबई में बने मेमोरियल का उद्घाटन करेगा। उसके ग्रैंड पेरेंट्स का कहना है कि यह बहुत ही स्पेशल दिन है। दादा रब्बी होल्ट्सबर्ग नाचमन ने कहा, ‘भगवान का शुक्रिया करते हैं कि मोशे वापस आ सका। मुंबई अब पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित है।’

आपको बता दें कि मोशे के माता-पिता आतंकी हमला होने के सात साल पहले मुंबई आए थे। वे यहां नरीमन के चबाद हाउस में काम करते थे। चबाद हाउस के यहूदी सेंटर के डायरेक्टर रब्बी इजरायल (Rabbi Israel Kozlovsky) का कहना है कि मोशे की वापसी से वह बहुत खुश हैं और काफी उत्साहित भी हैं। मोशे भारत में रहकर ही पढ़ाई पूरी करना चाहता है। यह बात उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजरायल दौरे के दौरान भी कही थी। जब पीएम मोदी पिछले साल इजरायल पहुंचे थे तब उन्होंने मोशे से मुलाकात की थी। मोशे ने पीएम का स्वागत हिंदी में करते हुए कहा था, ‘आपका स्वागत है हमारे देश में।’ उसने स्पीच देते हुए कहा था, ‘डियर मिस्टर मोदी, मैं आपसे और भारत के लोगों से बहुत प्रेम करता हूं। मुझे खेलना पसंद है, मैं एक अच्छा स्टूडेंट बनने की भी कोशिश करता हूं… कृप्या मुझे आप प्यार करते रहिएगा और मेरे माता-पिता को हमेशा याद रखिएगा। मुझे आशा है कि मैं कभी ना कभी मुंबई आऊंगा। मैं जब वहां रहूंगा तब चबाद हाउस का डायरेक्टर बनना चाहूंगा।’