Sidhu Moosewala Murder Case: गैंगस्टर गोल्डी बरार (Gangster Goldy Brar) ने अमेरिका में अपनी गिरफ्तारी से इनकार किया है और दावा किया कि उसे जिंदा पकड़ना नामुमकिन है। इससे तीन दिन पहले पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab CM) भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा था कि गोल्डी बरार को अमेरिका में हिरासत में लिया गया और बहुत जल्द वह पंजाब पुलिस (Punjab Police) की कस्टडी में होगा।
मुझे जिंदा पकड़ पाना नामुमकिन : गोल्डी बरार
गोल्डी, जिसका असली नाम सतिंदरजीत सिंह है, सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Singer Sidhu Moosewala) की मौत के मामले में कथित मास्टरमाइंड है। वह मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का एक प्रमुख सदस्य है। उसने एक YouTube चैनल पर पत्रकार रितेश लखी के साथ एक ऑडियो इंटरव्यू में दावा किया कि वह बहुत पहले कनाडा और अमेरिका छोड़ चुका है और इस समय यूरोप में है। उसने कहा, “मैं कभी जिंदा नहीं पकड़ा जाऊंगा। और अगर ऐसी स्थिति आती भी है जहां मुझे गिरफ्तार किया जा सकता है, तो मेरे पास हमेशा एक हथियार होता है, जिससे मैं खुद को गोली मार लूंगा।”
विपक्ष ने खड़े किए सवाल
गोल्डी बरार का यह इंटरव्यू सामने आने के बाद विपक्ष मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमलावर हो गया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा, “यह आप की राजनीति का सटीक वर्णन करता है। ये लोगों को मूर्ख बनाने के लिए झूठ और छल का सहारा लेते हैं। भगवंत मान ने इसका पालन किया और गुजरात चुनाव की पूर्व संध्या पर अमेरिका में गोल्डी बरार की गिरफ्तारी का दावा किया। अब उन्हें गोल्डी बरार को पकड़ने के लिए कदम उठाने चाहिए और पंजाब के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।”
बता दें कि इस साल 29 मई को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई समूह ने ली थी। मूसेवाला हत्याकांड में दायर 1,850 पन्नों की चार्जशीट के मुताबिक, गोल्डी बरार इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड था। बरार ने 28 मई को शूटरों को मूसेवाला की सुरक्षा वापस लेने की खबर दी थी और चार्जशीट के अनुसार 29 मई को गायक को मारने के लिए कहा था।