दिल्ली एम्स में मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों में बंदरों का आतंक छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि पूरे परिसर में बंदरों का आतंक इस कदर छाया हुआ है कि पिछले एक महीने में तीन डॉक्टरों पर हमला हो चुका है। बता दें कि डॉक्टरों ने इस मामले में मैनेजमेंट से शिकायत भी की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। डॉक्टरों का यह भी कहना है कि बंदर पिछले साल भी इसी तरह से आतंक मचाए हुए थे।
डॉक्टरों ने पिछले साल भी की थी शिकायतः बताया जा रहा है कि पिछले साल भी बंदरों ने डॉक्टरों को निशाना बनाया था। इससे परेशान होकर डॉक्टरों ने शिकायत भी की थी। इस पर कार्रवाई की मांग करते हुए एम्स आरडीए ने तत्कालीन केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को पत्र भी लिखा था। लेकन गांधी ने कार्रवाई करने के बजाय उल्टा डॉक्टरों को साफ सफाई रखने की सलाह दे डाली। गांधी ने कहा कि एम्स में हर रोज हजारों लोग आते हैं और उनके द्वारा खाने के बाद कचरा और कूड़ा फैलाने से बंदर वहां उसे खाने आ रहे हैं। ऐसे में पूरे परिसर में साफ-सफाई रखे तो बंदर नहीं आएंगे।
National Hindi News, 03 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Bihar News Today, 03 July 2019: बिहार की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बंदरों का लगातार डॉक्टरों पर हमलाः वहीं इस मामले में एम्स के आरडीए ने एम्स के परिसर में कई लोगों पर हमला होने की बात कही है। आरडीए के अनुसार बंदरों ने शैक्षिक ब्लॉक के पांचवे फ्लोर पर एक महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया है। बता दें कि इससे पहले बंदरों ने पहले फ्लोर की सीढ़ियों से उतरती एक महिला डॉक्टर को भी अपना शिकार बनाया था। बताया जा रहा है कि एम्स के आरपी सेंटर में एक डॉक्टर पर भी बंदर ने हमला कर दिया था। वहीं आरडीए ने शिकायत में यह भी कहा कि पूरे परिसर में गार्ड नहीं है। यह भी एक कारण है जिससे डॉक्टरों के साथ लोगों को भी बंदरों का शिकार बनना पड़ रहा है।

