हरियाणा की एक महिला के साथ पंजाब के मोहाली स्थित में एक होटल में बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक एक शख्स ने महिला को नौकरी का लालच देकर उसे होटल में मिलने बुलाया। फिर उसके साथ न केवल रेप किया, बल्कि धमकी देकर किसी को नहीं बताने के लिए भी कहा। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि वह पिछले महीने मोहाली आई थी जहां उसकी मुलाकात मुक्तसर साहिब में रहने वाले स्वर्ण सिंह से हुई। पीड़िता ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के जरिये उससे मिली थी। उसे नौकरी तो नहीं मिली लेकिन इसका आश्वासन देकर धोखे से उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
नौकरी दिलाने का किया वादाः पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया, ‘मुझे नौकरी चाहिए थी और उसने मेरी मदद करने का वादा किया था। उसने मुझे 21 मई (गुरुवार) को मोहाली आने के लिए कहा। मैं स्वर्ण सिंह से पीटीएल चौक पर मिली। मुझसे कहा कि वह मेरी मुलाकात एक महिला से करवाएगा, जो मुझे नौकरी ढूंढने में मदद करेगी। हम पीटीएल चौक पर लगभग एक घंटे तक इंतजार करते रहे। इसके बाद उसने मुझे बताया कि जिस महिला से वे मिलना चाहते थे, उसने उन्हें मोहाली फेज-1 के एक होटल में बुलाया है।’
National Hindi News, 24 May 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए क्लिक करें
होटल के कमरे में किया बलात्कारः पीड़िता ने कहा कि आरोपी उसे होटल के एक कमरे में ले गया, जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया और किसी को भी बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। घटना के एक दिन बाद पीड़ित ने फेज-1 पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी न्यायिक हिरासत मेंः फेज 1 पुलिस स्टेशन में स्वर्ण सिंह के खिलाफ आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 376 (बलात्कार) और धारा 506 (धमकी देने) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।