Minister of State for Health and Family Welfare Ashwini Choubey: मोदी सरकार में केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शनिवार को ‘गोमूत्र’ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक चौबे ने कहा कि गोमूत्र का इस्तेमाल कई दवाइयां तैयार करने में किया जा रहा है। यहां तक की गोमूत्र से कैंसर तक की दवा भी बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा आयुष्मान मंत्रालय भी इस दिशा में काम कर रहा है।

National Hindi News 08 September 2019 LIVE Updates: चंद्रयान-2 मिशन 100% सफलता के बहुत करीब, इसरो चीफ का बयान
क्या बोले अश्विनी चौबे: मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, “गाय के मूत्र से कई तरह की दवाई तैयार होती है। कैंसर जैसे असाध्य रोग भी जो देसी गाय का होता है। भारत सरकार ने गाय का संरक्षण करने के लिए जहां योजना बनाई है, वहीं दूसरी ओर हमारी आयुष मिनिस्ट्री भी इस पर काम कर रही है।” बता दें कि वह श्री रामकृष्ण अस्पताल में ‘कैंसर’ के खिलाफ जंग अभियान का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

गिरिराज ने भी दिया था बयान: इसके पहले गुरुवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि सरकार कृत्रिम गर्भाधान के जरिए मादा गायों की जन्म दर में वृद्धि करके पशुपालन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि यह गाय से संबंधित मॉब लिंचिंग के मामलों को कम करेगा। गौरतलब है कि पिछले साल उत्तर प्रदेश सरकार ने दवाइयां तैयार करने में गोमूत्र के इस्तेमाल पर जोर दिया था। राज्य के आयुर्वेद विभाग ने गोमूत्र का उपयोग करके आठ दवाएं तैयार की थीं जो कथित रूप से लीवर की बीमारियों, जोड़ों के दर्द और प्रतिरक्षा की कमी के मामले में उपयोगी साबित हुईं।