मनसे के ठाणे अध्‍यक्ष अविनाश जाधव ने जिस तरीके से अपना बर्थडे मनाया, वो विवादों में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके बर्थडे केक पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की फोटो लगी थी, जिसे उन्‍हें तलवार से काटा। इस मौके पर उनके समर्थक भी वहां मौजूद थे।

बाद में इस बारे में पूछे जाने पर एमएनएस के नेता अभिजीत पानसे ने एक न्‍यूज चैनल से बातचीत में कहा, ”उनके भारत माता की जय का विरोध करने पर यह हमारी प्रतिक्रिया है। उनके प्रति विरोध व्‍यक्‍त करने के लिए प्रतीकात्‍मक रूप से यह काम किया गया है। यह कार्यकर्ताओं की भावना है।…हमारी पार्टी के झंडे में हरा रंग है। मुसलमानों से विरोध नहीं है। राष्‍ट्रविरोधियों का विरोध है। हम कलाम जैसे मुसलमानों को सलाम करते हैं।”

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि कोई उनकी गर्दन पर छुरी भी रख दे, इसके बावजूद वे भारत माता की जय नहीं बोलेंगे। इस बार कई नेताओं और हस्‍त‍ियों ने उन पर निशाना साधा था। हाल ही में एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने ओवैसी को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर ओवैसी महाराष्‍ट्र आते हैं तो वे उनकी गर्दन पर छुरी रखेंगे।

READ ALSO: राज ठाकरे की असदुद्दीन ओवैसी को चुनौती- महाराष्ट्र आओ, मैं तुम्हारी गर्दन पर चाकू रखूंगा 

वीडियो देखने के लिए क्‍ल‍िक करें

नेता द्वारा केक काटने का वीडियो टि्वटर पर भी शेयर किया जा रहा है।