मिजोरम में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमे 8 लोगों की मृत्यु हो गई और 4 की अभी भी तलाश जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बीएसएफ (BSF) और एनडीआरएफ (NDRF) की टीम मौके पर मौजूद है। यह हादसा दक्षिण मिजोरम के हनहथियाल जिले में हुआ और अब तक आठ शव बरामद कर लिए गए हैं। मंगलवार सुबह मलबे से आठ शवों को निकाला गया।

सोमवार को दक्षिणी मिजोरम के हनथियाल जिले के मौदढ़ में एक निजी कंपनी के श्रमिक खदान में काम कर रहे थे और इसी दौरान पत्थर की खदान धंस गई। इसके बाद मजदूर मलबे के नीचे दब गए। अपनी ड्रिलिंग मशीनों ने साथ मजदूर मलबे में दबे था। बताया जाता है कि मजदूर लंच करके लौट रहे थे और इसी दौरान ये हादसा हुआ। जब ये हादसा हुआ था तब 13 मजदूर खदान में दबे थे, लेकिन एक अपने से निकलने में सफल रहा था। लेकिन बाकी 12 मजदूर फंस गए थे।

हादसे में लापता 12 लोगों में से 4 श्रमिक एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी थे, जबकि 8 अन्य एक प्राइवेट ठेकेदार के साथ काम करते थे। हनहथियाल के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने सोमवार को बताया था कि यह हादसा सोमवार दोपहर तीन बजे हुआ, जब एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के श्रमिक जिले के मौदढ़ गांव में स्थित पत्थर की इस खदान में काम कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि हादसे के समय 13 श्रमिक खदान में काम कर रहे थे, जिनमें से एक बाहर निकलने में सफल हो गया, जबकि बाकी 12 अन्य मलबे में फंस गए

वहीं हिंदुस्तान टाइम्स ने हनहथियाल जिले के डिप्टी कमिश्नर आर लालरेमसंगा के हवाले से बताया कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। लालरेमसंगा ने कहा कि हमें वेरीफाई करने के लिए रिकॉर्ड की जांच करनी होगी। एनडीआरएफ की टीम जिसमें 2 अधिकारी और 13 कर्मचारी शामिल हैं, वह मंगलवार सुबह मौके पर पहुंची।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा था कि हादसे के तुरंत बाद असम राइफल्स और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान स्थानीय पुलिस के साथ बचाव अभियान में शामिल हुए थे।