पुरानी दिल्ली के सदर बाजार के मिठाई पुल इलाके में गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे तीन इमारतें ढह गईं। हादसा जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मार्ग तक बन रही दिल्ली मेट्रो की नई सुरंग के करीब घटित हुआ। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं। मौके पर एनडीआरएफ और दिल्ली पुलिस की टीमें रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई हैं और इलाके की बैरिकेडिंग कर दी गई है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इसके साथ ही मेट्रो प्रशासन ने घटना की पूरी तरह से जांच के आदेश भी दिए हैं। सुरंग निर्माण का काम मेसर्स एफकान्स कंपनी कर रही थी।
DMRC के कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन विभाग के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि जिन इमारतों के ढहने की बात सामने आई है, उन्हें सुरंग निर्माण शुरू होने से पहले ही “असुरक्षित” घोषित किया जा चुका था। 12 जून 2025 को इन इमारतों को खाली कराने के लिए संबंधित निवासियों को नोटिस भी जारी किया गया था।
दयाल के अनुसार, “खतरे को भांपते हुए इमारतों को खाली कराया गया था और एहतियातन कई तकनीकी उपाय भी किए गए थे। इसके तहत भूमिगत ग्राउटिंग और बाहरी सहारा देने जैसी प्रक्रियाएं अपनाई गई थीं ताकि निर्माण कार्य के दौरान इमारतों की स्थिरता बनी रहे।” बावजूद इसके यह दुर्घटना हो गई, जिसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया है।
DMRC ने जारी अपने बयान में यह भी स्पष्ट किया कि वह हादसे की गहन तकनीकी जांच कराएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। राहत-बचाव कार्य फिलहाल जारी है और मलबे से कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। दिल्ली मेट्रो के इस बड़े प्रोजेक्ट को लेकर अब स्थानीय स्तर पर सतर्कता और पारदर्शिता की मांग भी तेज हो गई है।