लोकसभा चुनाव 2019 के करीब आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी सिलसिले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार (6 जनवरी) को दिल्ली में रैली करने वाले हैं। इसके जरिये दलित समुदाय को लुभाने की कोशिश भी की जा रही है। दरअसल, अमित शाह की रैली में 3,000 किलोग्राम खिचड़ी पकाने की योजना है। न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई’ के अनुसार, खिचड़ी पकाने के लिए तकरीबन 3 लाख दलितों के घरों से चावल और दाल जुटाए जाएंगे। इसका रैली में खिचड़ी बनाने में इस्तेमाल किया जाएगा। बीजेपी के इस कदम को दलित समुदाय को जोड़ने का प्रयास भी बताया जा रहा है। इसे ‘समरसता खिचड़ी’ का नाम दिया गया है। साथ ही रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली रैली को ‘भीम महासंगम’ का नाम दिया गया है। इस रैली का आयोजन बीजेपी का दलित मोर्चा कर रहा है।
दो लाख दलितों के घरों से जुटाया जा चुका है अनाज: दिल्ली बीजेपी के दलित मोर्चा ने तीन लाख दलितों के घरों से चावल और दाल जुटाने का लक्ष्य रखा है। इस पर पार्टी के दलित प्रकोष्ठ के प्रमुख (दिल्ली) मोहनलाल गिराहा ने कहा, ‘हमलोगों ने अब तक दो लाख से ज्यादा दलितों के घरों से अनाज जुटा चुके हैं। आने वाले दिनों में 3 लाख के लक्ष्य के करीब तक पहुंच बना ली जाएगी। लक्ष्य को 90 फीसद तक हासिल कर लिया जाएगा। हमलोग गिनीज बुक के भी संपर्क में है, ताकि इसे विश्व रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज किया जा सके।’ बता दें कि अभी तक सबसे ज्यादा मात्रा में खिचड़ी पकाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड 918.8 किलोग्राम का है। नवंबर, 2017 में दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड फूड फेस्टिवल में यह रिकॉर्ड बनाया गया था। मशहूर शेफ संजीव कपूर और खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने संयुक्त रूप से यह उपलब्धि हासिल की थी। मोहनलाल ने बताया कि 3 हजार किलो ‘समरसता खिचड़ी’ पकाने के लिए विष्णु मनोहर को आमंत्रित किया गया है। इस आयोजन में तकरीबन 50 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है। बता दें कि इसी साल लोकसभा चुनाव भी होने वाले हैं। ऐसे में समाज के विभिन्न तबकों को साधने की कोशिशें शुरू हो गई हैं।