Bengaluru: बेंगलुरु का एक रहने वाला शख्स करीब 10 दिनों से लापता था। उसकी पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले की गुत्थी को सुलझा लिया और शख्स को नोएडा के पास एक मॉल से ढूंढ निकाला। पुलिस ने टेक प्रोफेशनल को उस समय पकड़ा था जब वह एक फिल्म देखने के बाद मॉल से बाहर निकल रहा था। शुक्रवार की सुबह को उसे वापस बेंगलुरु में लाया गया था।
यह टेक प्रोफेशन बेंगलुरु का रहने वाला है और वह 4 अगस्त से ही लापता था। इसके बाद उसकी पत्नी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि पुलिस उसके पति का पता लगाने की कोशिश नहीं कर रही है। टेक प्रोफेशनल की पत्नी के मुताबिक, वह शख्स कुछ पैसे निकालने के लिए एटीएम जाने के बाद लापता हो गया। पत्नी को शक था कि किसी ने उसको किडनैप तो नहीं कर लिया।
टेक प्रोफेशनल ने अपना फोन भी स्विच ऑफ ही कर रखा था। इसलिए पुलिस को उसकी तलाश करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और यहां तक एयरपोर्ट पर भी सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, लेकिन फिर भी कोई पता नहीं लग पाया। आखिरकार टेक प्रोफेशनल ने बुधवार को नोएडा में एक नई सिम को लिया और उसको अपने पुराने फोन में ही डाला। इसी की मदद से पुलिस को उसका पता लगाने में थोड़ी आसानी हुई।
शहर वापस लौटने को तैयार नहीं था शख्स
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मॉल से बाहर आने पर वे टेक प्रोफेशनल से मिले। जब हम तीनों ने उसे घेर लिया, तो उसको ऐसा महसूस होने लगा कि हम सिविल ड्रेस में पुलिस वाले हैं। उसने मुस्कराते हुए हमसे पूछा कि अब क्या होना है। हमने उससे कहा कि हमें शहर में वापस लौटना होगा। उसने इस पर कड़ी आपत्ति जताई।
टेक प्रोफेशनल को वापस शहर जाने के लिए मनाने के लिए तीन लोगों को काफी समय लग गया। उसने कहा कि आप मुझे जेल में डाल दीजिए, मैं वहीं रहूंगा लेकिन वापस नहीं जाऊंगा। आखिरकार जब पुलिस ने उससे कहा कि उसकी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत को उसकी मौजूदगी में बंद किया जाना चाहिए तो वह इसके लिए राजी हो गया।
पत्नी से परेशान होकर शहर छोड़ा
शुक्रवार की सुबह केम्पेगौड़ा इंटरनेशल एयरपोर्ट पर टेक प्रोफेशनल और बाकी लोग उतरे। कुछ देर आराम फरमाने के बाद में पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया और उसे वापस घर भेज दिया। टेक प्रोफेशनल के मुताबिक, उसकी पत्नी उसे परेशान करती है। उसने कहा कि मैं उसका दूसरा पति हूं। जब मैं उससे तीन साल पहले मिला था तो वह तलाकशुदा थी और उसकी एक बेटी थी। उस बेटी की उम्र करीब 12 साल थी। मैं कुंवारा था और उससे शादी करने के लिए राजी हो गया था। हमारी एक आठ महीने की बेटी है। उसने कहा कि वह मेरी आजादी छीन लेती है, अगर मेरी प्लेट से चावल या रोटी का एक टुकड़ा भी गिर जाए तो वह चिल्लाती है। मुझे उसके हिसाब से ही कपड़े पहनने चाहिए, मैं अकेले चाय पीने नहीं जा सकता।