उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अल्पसंख्यक समुदाय की एक नाबालिग लड़की को किडनैप करने का मामला सामने आया है। इस घटना के सामने आने के बाद से ही यहां माहौल गर्मा गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने धमकी दी है कि अगर अन्य समुदाय के युवकों द्वारा कथित तौर पर अगवा की गई लड़की नहीं मिलती है तो वे अपना गांव छोड़ देंगे।
तीन युवकों पर दर्ज है मुकदमा, जांच जारीः पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के जनसठ शहर के गांव से कथित तौर पर लड़की को अगवा करने वाले आरोपी सचिन और उसके दो सहयोगियों मोहित और विपिन कुमार के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
National Hindi News, 03 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने लिया संकल्पः अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों ने गुरुवार (2 मई) को एक पंचायत बुलाई और संकल्प लिया कि अगर पुलिस दो दिनों के भीतर लड़की को खोजने में विफल रहती है तो वे गांव छोड़ देंगे। उन्होंने मुख्य आरोपी के परिवार पर मामला वापस लेने के लिए धमकी देने का भी आरोप लगाया।
24 अप्रैल को हुई थी किडनेपिंगः लड़की की मां ने पुलिस को इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी 17 वर्षीय बेटी को बुधवार (24 अप्रैल) को उनके गेहूं के खेत से आरोपी ने अगवा कर लिया था, तब से उनकी बेटी लापता है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
