दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम से एक शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां 16 साल की एक लड़की को बंधक बना करीब तीन महीने तक सिक्योरिटी गार्ड ने बलात्कार किया। लड़की पहले गुरुग्राम के ही पालम विहार इलाके में एक हाउसिंग सोसायटी में काम करती थी। 25 वर्षीय गार्ड भी वहीं काम करता था। दोनों पहले से एक दूसरे को जानते थे। आरोपी सिक्योरिटी गार्ड का नाम मंजर है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि, “उसका परिवार वर्षों से गुरुग्राम में रह रहा है। वह और उसकी मां घर चलाने के लिए दूसरे के घरों में काम करती थी। मंजर उसे और उसके परिवार को अच्छे से जानता था। मई के पहले सप्ताह में वह और उसके परिवार के लोग बंगाल गए। कुछ दिनों बाद 13 मई को मंजर भी बंगाल पहुंचा और उसे मुलाकात करने को बुलाया। इसके बाद वह उसके साथ गुरुग्राम चली आयी। इसके बाद मंजर ने उसे बंधक बना लिया और लगभग प्रतिदिन बलात्कार करता था। विरोध करने पर धमकी देता था।” इधर बेटी के गायब होने के बाद उसके पिता ने बंगाल में एक प्राथमिकी दर्ज करवायी और कुछ दिनों बाद वापस गुरुग्राम लौट आए। उनलोगों ने मंजर से इस बारे में थोड़ी पूछताछ की तो उसने किसी तरह की जानकारी होने से इंकार कर दिया।
लड़की को बंधक बना कर रखने के दौरान गार्ड ने उससे उसका मोबाइल फोन छीन लिया था और दिन में एक बार खाना व पानी लेकर आता था। शेष समय कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर देता था। लड़की को शांत रखने के लिए उसके खाने में नशीली दवाईयां मिलाकर देता था। लड़की को डराये रखने के लिए उसे तरह-तरह से प्रताडि़त भी करता था। बीते 22 अगस्त को गार्ड गलती से बाहर से दरवाजा बंद करना भूल गया। लड़की ने इस बात का फायदा उठाया और वहां से फरार हो गई। किसी तरह उसने अपने परिजनों से संपर्क किया और थाने पहुंच पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 24 अगस्त की रात आरोपी सिक्योरिटी गार्ड मंजर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को मंजर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बघेरा पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 औैर 344 के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। लड़की को फिलहाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इस पूरे मामले की जांच कर रहे अधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि, “मंजर मूल रूप से बिहार के किशनगंज का रहने वाला है। वह अपराधी प्रवृति का है। उसने अपनी पत्नी को भी अंधेरे में रखा था। घर पर देर से पहुंचने या दो तीन-दिन न आने के बारे में पूछने पर पत्नी को कहता था कि एक्सट्रा ड्यूटी करने की वजह से ऐसा होता है।”

