उत्तर प्रदेश के एटा जिले में तीन लोगों ने एक नाबालिग के साथ जबरदस्ती की और रेप के प्रयास का विरोध करने पर गोली चलाई। घटना भमोरा गांव की है। पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय युवती जब शौच के लिए बाहर गई तो विकल्प और उसके दो साथियों ने उसके साथ रेप करने का प्रयास किया।
पीडि़ता ने आरोप लगाया कि, आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की। उन्होंने उस पर गोली भी चलाई लेकिन वह बच गई। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।