ओडिशा में चार पुलिसकर्मियों पर नाबालिग के यौन शोषण का आरोप लगा है। जमशेदपुर टेल्को पुलिस स्टेशन में पुलिस वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इस गंभीर मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर खुद 15 वर्षीय पीड़िता ने ही दर्ज कराई है। झारसुगुड़ा पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में बताया, ‘हमें मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से जानकारी मिली थी, इसके बाद तुरंत टेल्को पुलिस स्टेशन में संपर्क किया गया।’
‘8 दिनों में कई बार हुआ दुष्कर्म’: पीड़िता के हवाले से लिखी गई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उस पर उसके रिश्तेदार ने गलत काम करने के लिए दबाव बनाया था। आठ दिनों में उसके साथ कई बार दुष्कर्म हुआ। फिलहाल पीड़िता का मेडिकल टेस्ट किए जाने के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं मिली है। अभी आरोपी पुलिसकर्मियों की भी पहचान उजागर नहीं हो पाई है।
‘अभी नहीं मिला सुराग’: झारसुगुड़ा एसपी ने कहा, ‘फिलहाल इस संबंध में कोई सुराग नहीं मिला है। अभी यह पता नहीं चला कि आरोपी पुलिसकर्मी झारसुगुड़ा से हैं या जमशेदपुर से। हमने टेल्को पुलिस से सुराग ढूंढने और कार्रवाई करने के लिए कहा है।’ इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है। खुद पुलिस वालों पर ही ऐसा गंभीर आरोप लगने के बाद लोग गुस्से में हैं।
National Hindi News, 18 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
बाल कल्याण समिति को सौंपी गई बच्चीः ओडिशा टीवी की वेबसाइट के मुताबिक पुलिस कर्मियों ने इस कथित वारदात को झारसुगुड़ा और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चार अलग-अलग जगहों पर अंजाम दिया। यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता खुद जमशेदपुर में टेल्को पुलिस थाने पहुंची। फिलहाल बच्ची को एक बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है, ताकि बच्ची को सुरक्षा प्रदान की जा सके और उसे कोई प्रभावित न कर सके।