MP News: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्री ओपीएस भदौरिया ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सहकारिता मंत्री ओपीएस भदौरिया वीडियो में कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि कुछ चतुर जातियों ने क्षत्रियों का दुरुपयोग किया हैं। अब इस वीडियो इस वीडियो पर भदौरिया ने सफाई दी हैं. उन्होंने कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। भदौरिया ने कहा कि मेरा मतलब अंग्रेजों से था, ब्राह्मणों से नहीं।
शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्री ने कहा कि ब्राह्मण समाज ज्ञानी है और समाज के हर वर्ग को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। उन्होंने कहा कि मैं उनका हमेशा सम्मान करता हूं। मैंने हमेशा से ब्राह्मण समाज का सम्मान किया है, करता हूं और करता रहूंगा। कुछ राजनीतिक विरोधियों ने मेरे बयान को उल्टा पेशकर छवि खराब करने की कोशिश की है।
ब्राह्मण समाज ने मंत्री पर आरोप लगाया
वहीं, मंत्री ओपीएस भदौरिया के इस बयान पर सियासत गर्म हो गई है। ब्राह्मण समाज ने आरोप लगाया कि मंत्री ओपीएस भदौरिया अप्रत्यक्ष रूप से ब्राह्मण समाज को निशाने पर लेते दिखाई दे रहे हैं। उसके बाद ही मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार में सहकारिता मंत्री ओपीएस भदौरिया इस मामले पर सफाई देते दिखाई दिए।
भदौरिया का पूरा बयान जानिए
बता दें कि ग्वालियर चंबल क्षत्रिय महासभा का दशहरा मिलन समारोह आयोजन को मंत्री ओपीएस भदौरिया संबोधित रहे थे। इस दौरान मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री ओपीएस भदौरिया का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो में वह पूरी धरती पर क्षत्रियों का राज लाने की बात कह रहे हैं। इस दौरान मंत्री ये भी कहते दिखाई दे रहे हैं कि कुछ चतुर जातियों ने क्षत्रियों का दुरुपयोग किया है। उन्होंने कहा कि चाहे किसी दल का नेता हो, जब फ्री होगा तो पूरा समर्थन करेंगे।
