Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की नर्मदा नदी का रौद्र रूप शांत करने के लिए शिवराज सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने नारियल चढ़ाकर जनता की सलामती के लिए प्रार्थन की है। मंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इसमें वो नदी के किनारे हाथ में नारियल लेकर खड़े हैं और नदी की सलामती की कामना कर रहे हैं।

उनके इस वीडियो पर लोगों ने भी खूब प्रतिक्रिया दी है और मंत्री के वीडियो को लेकर मजे ले रहे हैं। राजेश यादव नाम के एक ट्विटर यूजर ने कहा, “धन्य हो महाराज,सब काम नारियल से ही कर लेते हैं। एक नारियल मंत्रालय भी होना चाहिए।”

वशंतभाई नाम के एक और यूजर ने कहा, “ऐसे कोई पानी की आफत से बच नहीं सकता। हो सके तो अजुबाजू जहां पानी को रास्ता निकालना चाहिए और जहां रोका जा सकता है वहां रोकना चाहिए। यानी कि जब से जल स्तर बढ़ रहा था तब तक क्या कर रहे थे? इतनी तो जानकारी होती है कहां क्या जरूरी है?”

अवधेश सोलंकी नाम के एक और यूजर ने कहा, “जनता की सलामती नारियल से नहीं मंत्री जी काम से होती है। नारियल तो बस श्रद्धा के लिए होता है। जनता की सलामती होती है पुल बनाने से बांध बनाने से। ऐसे नहीं होती है।”

बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण नर्मदा नदी में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है और यह खतरे के निशाने के करीब पहुंच गया है। इस वक्त नदी का स्तर 963 फीट पर है जो खतरे के निशान 964 फीट से बस एक फीट ही नीचे है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगर इसी तरह बारिश होती रही तो यह खतरे के निशान को भी पार कर जाएगा। पहाड़ी इलाकों में बारिश की वजह से राज्य की नदियों में पानी का बहाव तेज हो गया है और पानी का स्तर भी बढ़ गया है।