Punjab News: पंजाब के पटियाला जिले में पड़ने वाले शंभू पुलिस स्टेशन के घेराव से पहले पुलिस ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हाउस अरेस्ट किया है। पुलिस अधिकारी सोमवार सुबह 4 बजे उनके फरीदकोट मौजूद घर पर पहुंच गए। जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि यह लोकतंत्र पर आधी रात का हमला है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को ही हाउस अरेस्ट नहीं किया गया है बल्कि कई और भी नेताओं को हिरासत में लिया गया है।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, ‘यह लोकतंत्र पर आधी रात का हमला है। मैं अभी भी मुश्किल से चल पाता हूं और फिर भी उन्होंने मुझे मेरे घर तक ही सीमित कर दिया है। हमने सिर्फ शंभू पुलिस स्टेशन के बाहर एक दिन का शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। लोगों को अब उठकर बोलना चाहिए, नहीं तो वे हमारी सभी आवाजों को दबा देंगे।’
कई किसान नेता हिरासत में लिए गए
केएमएम नेता सुखदेव सिंह भोजराज ने कहा कि बलदेव सिंह सिरसा जैसे नेताओं को भी उनके घरों तक ही सीमित कर दिया गया था, सुखजीत सिंह हरदो झंडे, कुलविंदर सिंह पंजोला, हरदेव सिंह चिट्टी, गुरप्रीत सिंह चीना, शेरा अठवाल और हरविंदर सिंह मसानिया जैसे अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया गया और बटाला, रोपड़, दोरांगला और सेखवां समेत अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में रखा गया।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, ’19 मार्च को शंभू और खनौरी बॉर्डर पर हुई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने किसान नेताओं के साथ बदसलूकी की और ट्रैक्टर, ट्रॉलियां और निजी सामान छीन लिया। बाद में सत्ताधारी सरकार से जुड़े प्रभावशाली लोगों के घरों से कुछ सामान बरामद किया गया। इसमें एक पुलिस कर्मचारी भी शामिल था। हमने कार्रवाई की मांग की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसके बजाय, अब वे न्याय मांगने पर हमें गिरफ्तार कर रहे हैं।’
सरवन सिंह पंढेर ने दी वॉर्निंग
किसान मजदूर संघर्ष समिति ने रविवार रात को 7 मई से अमृतसर-दिल्ली लाइन पर देवीदासपुरा रेलवे स्टेशन पर रेल रोको विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया। यह विरोध अमृतसर में भारतमाला हाईवे प्रोजेक्ट के लिए सही मुआवजा दिए बिना कथित रूप से जबरन भूमि अधिग्रहण के खिलाफ है। केएमएससी के कोऑर्डिनेटर सरवन सिंह पंढेर ने वॉर्निंग दी कि अगर मुद्दा नहीं सुलझा तो 8 मई से विरोध फिरोजपुर के बस्ती टेंकन वाली समेत अन्य स्टेशनों तक फैल सकता है। जगजीत सिंह डल्लेवाल ने खत्म किया अनशन