पुलवामा हमले और IAF एयर स्ट्राइक के बाद बडगाम हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए पायलट की पत्नी ने सोशल मीडिया यूजर्स से बड़ी अपील की है। शहीद स्क्वाड्रन लीडर निनाद मांडवगाने की पत्नी विजेता ने नासिक में कहा, ‘हम युद्ध नहीं चाहते हैं। आपको अहसास नहीं है कि युद्ध का लोगों पर क्या असर पड़ता है। दोनों ही तरफ से किसी भी दूसरे स्क्वाड्रन लीडर की जान नहीं जानी चाहिए। भारत और पाकिस्तान के बीच शांति की जरूरत है।’ गौरतलब है कि निनाद महाराष्ट्र के बडगाम में हुए Mi-17 क्रैश में बुधवार को शहीद हो गए थे।
‘इतना ही जोश है तो सेना ज्वॉइन करो’: विजेता ने सोशल मीडिया यूजर्स को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं सोशल मीडिया के योद्धाओं से अपील करना चाहती हूं कि जो कुछ भी वे कर रहे हैं बंद कर दें। इससे कुछ हासिल नहीं होना है। यदि आपके अंदर वाकई इतना जोश है तो सुरक्षा बलों का हिस्सा बनों और वहां जाकर देखो कैसा महसूस होता है।’ उल्लेखनीय है कि पुलवामा हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार देर रात को ही भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान से वापस लौटे हैं।
बैंकर माता-पिता के बेटे निनाद का जन्म 1986 में हुआ था। उन्होंने नासिक में सैन्य स्कूल ज्वॉइन किया था। बाद में वे भारतीय वायुसेना का हिस्सा बन गए। एक महीने पहले ही उन्हें कश्मीर में पोस्टिंग मिली थी, इसके पहले वे गुवाहाटी और गोरखपुर में थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो साल की एक बेटी और माता-पिता हैं। जब दुर्घटना की जानकारी मिली उनका परिवार लखनऊ में था। शुक्रवार की सुबह नासिक में उनका अंतिम संस्कार किया गया।