दिल्ली में तकनीकी गड़बड़ी के कारण दिलशाद गार्डन और शाहदरा के बीच मेट्रो सेवाएं बाधित हो गईं। दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने बुधवार (29 मई) को बताया कि तकनीकी समस्या के कारण रिठाला से चलने वाली ट्रेन शाहदरा पहुंचने के बाद वहीं से लौट आएगी। वहीं शहीद स्थल से चलने वाली ट्रेन दिलशाद गार्डन पहुंचने के बाद वहां से लौट आएगी।

ट्विटर पर साझा की जानकारीः दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने ट्विटर पर कहा, ‘शाहदरा से दिलशाद गार्डन के बीच सिंगल लाइन ट्रेन गतिविधि होगी।’ इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिलशाद गार्डन -शाहदरा मार्ग के बीच बिजली लाइन में गड़बड़ी के कारण मेट्रो सेवा बाधित हुई है।
National Hindi News, 29 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

चल रहा है मरम्मत का कामः दिल्ली मेट्रो रेल निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,’दिलशाद गार्डन-शाहदरा रेल खंड पर सिंगल लाइन पर परिचालन हो रहा है। मरम्मत का काम जारी है।’

पहले भी आती रही हैं तकनीकी गडबड़ी सामनेः बता दें मंगलवार (28 मई) शाम को भी वायलेट लाइन पर हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। सिग्नलिंग समस्या के कारण गाड़ियां देरी से चलीं। इससे पहले मंगलवार ( 21 मई) को तकनीकी खराबी के कारण मजेंटा और येलो लाइन पर हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। लोगों को मेट्रो से उतर कर ट्रैक पर पैदल चलना पड़ा। बता दें यह कोई पहली बार नहीं है कि मेट्रो में तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो परिचालन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा हो।