लोकतंत्र के मंदिर और देश की सबसे महत्वपूर्ण इमारतों में शुमार संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी सेंध लगाने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक (DL 13 SU 9307) से आया एक शख्स संसद भवन के गेट नंबर 1 से अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था। इस शख्स के हाथ में चाकू था। हालांकि समय रहते उसे सुरक्षा कर्मचारियों ने पकड़ लिया। आरोपी का सागर इंसा बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सागर राम रहीम का समर्थक है और उसी के समर्थन में नारे लगा रहा था। वह लक्ष्मी नगर का निवासी बताया जा रहा है। फिलहाल संदिग्ध सागर से पूछताछ जारी है। उसके संसद में इस तरह घुसने की मंशा भी साफ नहीं हो पाई है। लेकिन वीवीआईपी मूवमेंट वाली इस सबसे महत्वपूर्ण इमारत में इस तरह किसी के घुसने की कोशिश से सुरक्षा व्यवस्था फिर से सवालों के घेरे में आ गई है।

संसद में एंट्री की है खास प्रक्रियाः संसद भवन पर 2001 में हुए बड़े आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक-चौबंद रहती है। किसी भी आम व्यक्ति को बिना पास के अंदर जाने की अनुमति नहीं होती है। पास बनवाने के लिए एक विशेष प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इसके लिए सिफारिश का अधिकार सांसदों समेत कुछ खास लोगों के पास ही होता है।

National Hindi News, Top Headlines 2 September 2019 LIVE: देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए क्लिक करें

Ganesh Chaturthi Celebration: पढ़ें पूजा का शुभ मुहूर्त, स्थापना का समय, सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें और वीडियो 

राम रहीम महिलाओं से दुष्कर्म के आरोप में लंबे अरसे से जेल में बंद है। उसके समर्थकों ने उस पर चल रहे रेप केस में कोर्ट का फैसला आने के दौरान भी खासा हंगामा किया था। उस वक्त हरियाणा में पुलिस प्रशासन के लिए कानून-व्यवस्था को नियंत्रण में रखना बड़ी चुनौती बन गया था।