आंध्र प्रदेश में ताबड़तोड़ जीत के बाद वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने पांच डिप्टी सीएम बनाए हैं। इन पांचों में एक नाम मेकाथोटी सुचारिता का भी शामिल है। दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाली सुचारिता को 2003 में अपनी ऐतिहासिक पदयात्रा के दौरान दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी ने पार्टी में शामिल किया था। अब उनके बेटे सीएम जगन मोहन रेड्डी ने उन्हें डिप्टी सीएम बनाया है। 45 वर्षीय सुचारिता ने कहा, ‘जब मैं पहली बार डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी से मिली तब एक सामाजिक कार्यकर्ता थी। वो पदयात्रा के दौरान हमारे जिले में आए। मैं उनसे, उनके समर्पण से और जनता की समस्याएं समझने को लेकर उनकी संजीदगी से प्रभावित हुई। इसके बाद मैंने पार्टी ज्वॉइन करने का फैसला लिया।’
सुचारिता ने कहा, ‘मैं हमेशा से वाईएसआर परिवार के प्रति वफादार रही हूं क्योंकि जनकल्याण के लिए काम के प्रति उनका अच्छा समर्पण है।’ सुचारिता ने 2006 में कांग्रेस के टिकट पर गुंटूर के फिरंगीपुरम में जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव जीता था। इसके बाद ही उन्हें कैबिनेट रैंक दी गई थी।
2009 में उन्हें वाईएसआर ने गुंटूर जिले की प्रथिपाडु विधानसभा सीट से चुनाव जीता था। सितंबर 2009 में वाईएसआर की मौत हो गई थी। इसके बाद वो जगन मोहन रेड्डी के साथ थीं। जब 2011 में जगन ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी लॉन्च की तो सुचारिता ने कांग्रेस छोड़कर जगन की पार्टी ज्वॉइन कर ली। मई 2012 में उपचुनाव हुए और उन्होंने वाईएसआरसीपी के टिकट पर जीत दर्ज कर ली।
2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी सुचारिता नियमित तौर पर जगन की मां वाईएस विजयम्मा के साथ ही प्रचार करती नजर आई थीं। सुचारिता को 2019 में फिर टिकट मिला और उन्होंने दो दिग्गजों टीडीपी नेता पूर्व मंत्री डी माणिक्य वारा प्रसाद और जन सेना पार्टी ज्वॉइन करने वाले पूर्व मंत्री रावेला किशोर बाबू को हराया।
National Hindi News, 09 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
जगन ने उन्हें इसका इनाम दिया और अपनी सरकार में गृह मंत्रालय का जिम्मा सौंपा। सुचारिता ने कहा कि जनकल्याण के प्रति जगन के समर्पण को इसी से समझा जा सकता है कि उन्होंने अपनी कैबिनेट में पिछड़ा वर्ग को भी अच्छा-खासा प्रतिनिधित्व दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कानून-व्यवस्था सुधारकर पुलिस विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है।
Bihar News Today, 09 June 2019 Live Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें