मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और पूर्वोत्तर राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर उनके साथ चर्चा की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 20 मिनट की बैठक में संगमा ने गृहमंत्री को मेघालय में खासकर गारो खासी पर्वतीय क्षेत्र में घुसपैठ की स्थिति से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया।

बैठक के दौरान हाल के अपहरण और इसके बाद खुफिया विभाग के एक अधिकारी और एक अन्य व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में भी बातचीत हुई। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि राज्य में उग्रवाद से निपटने में केंद्र हर संभव सहायता प्रदान करेगा।