Meerut Case: मेरठ में अपने पति और पूर्व नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत की बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर हत्या करने वाली मुस्कान रस्तोगी जेल में हैं लेकिन उसकी डिमांड कम नही हो रही है। पहले खबर आई थीं तो उसने नशे के लिए ड्रग्स चाहिए थे और अब उसका कहना है कि वे जेल से ही पढ़ाई करना चाहती है।
TOI के मुताबिक मुस्कान रस्तोगी ने जेल के अधिकारियों से मांग की है कि कानूनी पढ़ाई के लिए मदद चाहती है। इसकी वजह यह है कि वो कोर्ट में अपने वकील के पक्ष से संतुष्ट नहीं है। दरअसल, आरोपी 28 वर्षीय मुस्कान रस्तोगी ने अदालत में अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए कानून की पढ़ाई करने हेतु उत्तर प्रदेश के मेरठ जेल अधिकारियों से अनुमति मांगी है।
जेल अधिकारी ने खोला राज
एक जेल अधिकारी के हवाले से मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स में बताया कि मुस्कान रस्तोगी ने अपने वकील से प्राप्त सहयोग पर असंतोष व्यक्त किया तथा अपना मामला स्वयं लड़ने की मंशा व्यक्त की है।
मुस्कान रस्तोगी ने आठवीं कक्षा से आगे की पढ़ाई नहीं की है और उसके पास सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट भी नहीं है, जो भारत में कानूनी पढ़ाई करने के लिए अनिवार्य शर्त है।
‘भाजपा के ‘नारी-वंदन अभियान’ का सच क्या यही है?’ मैनपुरी की घटना को लेकर अखिलेश ने पूछे कई सवाल
हिमाचल से घूमकर आने के बाद हुई थी गिरफ्तारी
बता दें मुस्कान रस्तोगी और उसके साथी साहिल शुक्ला ने कथित तौर पर अपने पति सौरभ राजपूत, 35, की हत्या कर दी थी, जिसका क्षत-विक्षत और सीमेंट से सीलबंद शव 18 मार्च को मेरठ के ब्रह्मपुरी स्थित उसके आवास में एक नीले रंग के ड्रम के अंदर पाया गया था।
‘सुप्रीम कोर्ट ने हमें निर्देश दिया था…’, असम CM हिमंता ने इस मामले पर तोड़ी चुप्पी
किस काम में जुटे अधिकारी
अधिकारियों ने अब कानूनी शिक्षा प्राप्त करने के लिए आवश्यक कदमों की खोज शुरू कर दी है। यह स्पष्ट किया गया है कि मुस्कान को एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए पात्र होने से पहले अपनी वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा पूरी करनी होगी।
अधिकारियों के अनुसार, इग्नू (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) जेल प्रणाली के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रम प्रदान करता है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे शाह, बड़ा ऐलान किया गया
‘डील मेकर बनने का फैशन…’, बिना नाम लिए ट्रंप को सच्चाई का आईना दिखा गए जयशंकर