मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद अरुण गोविल 22 जनवरी से अयोध्या मंदिर में रामलला की मूर्ति की स्थापना समारोह की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए देश भर में रामायण की 11 लाख प्रतियां बांटेंगे। रामानंद सागर के प्रतिष्ठित रामायण टीवी धारावाहिक में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले भाजपा सांसद अरुण गोविल ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य लोगों के बीच नकारात्मक विचारों का मुकाबला करना है जो अक्सर उन्हें आपराधिक गतिविधियों की ओर ले जाते हैं।”
11 लाख रामायण की प्रतियां बांटेंगे अरुण गोविल
अरुण गोविल ने कहा कि संसद में उनके पांच साल के कार्यकाल के दौरान घरों में 11 लाख रामायण प्रतियां मुफ्त वितरित करने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। सांसद गोविल ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिए जाने के बाद अपने मेगा मिशन को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
गोविल की आर्थिक स्तिथि क्यों हुई ख़राब?
अरुण गोविल ने कहा, “जब मैंने सांसद का चुनाव लड़ा था, तो मैं सबसे गरीब उम्मीदवारों में से एक था। चुनाव के बाद मेरी आर्थिक स्थिति और खराब हो गई, लेकिन मैंने प्रतियों के वितरण पर अपना पैसा खर्च करने का फैसला किया है। अगर कोई भी मेरे साथ इस बड़े प्रोजेक्ट में शामिल होना चाहता है, तो उसका स्वागत है। संसद में सांसदों को भी प्रतियां दी जाएंगी।”
मेरठ में डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने आवास पर अरुण गोविल ने कहा कि मिशन की पहुंच बढ़ाने के लिए एक वेबसाइट भी शुरू की गई है, ताकि जो कोई भी इसकी प्रति लेना चाहता है, वह पोर्टल के जरिए संपर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि रामायण को गोरखपुर के गीता प्रेस में 13 भाषाओं में छापा जाएगा, ताकि इसे गैर-हिंदी भाषी लोग भी पढ़ सकें।
अरुण गोविल ने कहा, “महाकाव्य में शत्रुओं के बीच संबंध भी दिखाया गया है और अगर कोई व्यक्ति महाकाव्य के संदेश और नैतिकता का 10 प्रतिशत भी अपने जीवन में अपना ले, तो इससे समाज और स्वयं का कल्याण हो सकता है। यह पुस्तक उच्च स्तर के सामाजिक संबंधों का प्रतीक है।” अरुण गोविल ने कहा कि मैंने अपने महान देश के एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए वितरण का व्यापक कार्य करने का निर्णय लिया है।
जानें कब से शुरू होगा कार्यक्रम
रामायण की प्रतियों के वितरण का उद्घाटन बुधवार को हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में एक कार्यक्रम में किया जाएगा, जिसमें सांसद अरुण गोविल, उनकी पत्नी श्रीलेखा गोविल और स्थानीय भाजपा नेता शामिल होंगे। उन्होंने कहा, “हमने लोगों तक अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए हापुड़/मेरठ शहरों में पांच गांवों और मोहल्लों का एक समूह बनाने का फैसला किया है। अगले दिन यही काम किठौर विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाले गांवों में भी किया जाएगा।”