Punjab Politics: लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र से गायब रहने वाले सांसद सनी देओल के बचाव में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी को आना पड़ा। पंजाब की गुरदासपुर सीट से एक्टर सनी देओल सांसद हैं, लेकिन काफी समय से वो अपने लोकसभा क्षेत्र से गायब हैं।
ऐसे में बीजेपी विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी को उनके बचाव में आना पड़ा और उन्होंने कोरोना काल में सनी देओल द्वारा किए गए कार्य गिनाए। इसके साथ ही वह विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर बरसीं और उन्हें डूबता जहाज करार दिया।
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कोरोना काल में अस्पतालों में प्रधानमंत्री केयर फंड से ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया, जो कि सांसद सनी देओल के कहने पर लगाया गया था। उन्होंने कहा कि कोरोना में जितने ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की जरूरत थी, वह सनी देओल ने दिए और ब्रिज समेत अन्य मांगें भी पूरी कीं। गुरदासपुर के लिए वह 3 बार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और स्मृति ईरानी से मिल चुके हैं। कैंप लगाकर दिव्यांग और सीनियर सिटीजंस को लाठी, व्हीलचेयर आदि दिए गए।
बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव में वोट नहीं देने के कारण भी सनी देओल चर्चाओं में रहे थे। हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। इस वजह से वह इलाज के लिए अमेरिका में थे, जिस कारण वह वोटिंग में नहीं शामिल हो सके।
लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद सनी देओल पर अक्सर आरोप लगते रहे हैं कि वह अपने ससंदीय क्षेत्र में समय नहीं दे रहे हैं। उनकी पार्लियामेंट में भी कम उपस्थिति देखने को मिलती है। पिछले साल उनके संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर में सनी के लापता वाले पोस्टर भी लगाए गए थे।
सनी देओल ने 2019 के लोकसभा चुनावों में गुरदासपुर से सुनील जाखड़ (तब कांग्रेस में) को हराकर यह सीट जीती थी। पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान भी भाजपा के ‘स्टार कैंपेनर’ नजर नहीं आए थे। वह सितंबर 2020 के बाद से अपने संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर नहीं गए हैं।