Delhi MCD Election : दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) में वोटों की गिनती जारी है। इस दौरान आम आदमी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने आम आदमी पार्टी (AAP) को मिल रहे बहुमत पर एक बयान देते हुए इसे आप (AAP) की हार बताया है। मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक तरह से यह आम आदमी पार्टी की हार है क्योंकि आम आदमी पार्टी ने 2020 सीट जीतने का दावा किया था जबकि भाजपा अभी भी मुक़ाबले में और आम आदमी पार्टी किसी भी स्थिति में 220 सीट हासिल नहीं कर सकती है।

क्या कहा मनोज तिवारी ने

दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजो के रुझानों के दौरान भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अभी नतीजे पूरी तरह सामने नहीं आए हैं। देखना होगा कि इस कांटे की टक्कर में किसकी जीत होगी। वैसे आम आदमी पार्टी एक तरह से यह मुक़ाबला हार चुकी है। वो कहते थे हम 2020 सीट लाएंगे, ऐसा दावा करने वाले लोग आज किधर बैठे हैं ? उनका चेहरा देखना चाहिए क्योंकि जनता ने नहीं कहा कि आप इतने आगे हो दिल्ली में, यह किसी भी वक़्त बीजेपी से हार सकते हैं।

आम आदमी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा किया पार

दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD) के चुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने बहुमत के आंकड़े (126) को पार कर लिया है। आम आदमी पार्टी के नेता चुनावी अभियान के दौरान 2020 सीट जीतने का दावा करते दिखाई दिए थे। क नगर निगम के 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग हुई थी एमसीडी के चुनावी दंगल के लिए 1349 उम्मीदवार मैदान में थे।

साल 2022 के एमसीडी चुनाव के लिए राजधानी में 13638 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इस चुनाव में करीब 50 फीसदी मतदान हुआ था। जिसमें सबसे अधिक मतदान प्रतिशत वार्ड नंबर 5 बख्तावरपुर में 65.72 फीसदी और सबसे कम वार्ड नंबर 145 एंड्रयूज गंज में 33.74 फीसदी दर्ज किया गया।

MCD Election Result LIVE: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत का जश्न शुरू, क्या बोले Sanjay Singh ?, देखें Video

साल 2017 के एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने 270 वार्डों में से 181 पर जीत हासिल की थी। आप ने 48 वार्ड और कांग्रेस ने 27 वार्ड पर जीत दर्ज की थी और इस चुनाव में 53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।