उत्तर प्रदेश के मथुरा में उस समय पुलिस के सामने परेशानी खड़ी हो गई जब एक युवक श्रीकृष्ण जन्मभूमि से सटे शाही ईदगाह मस्जिद में जबरन घुसने की कोशिश करने लगा। सुरक्षाकर्मियों ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की। हालांकि वह बाहर नहीं निकला। उसने मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दी। काफी देर तक उसका हंगामा जारी रहा। जब वह नहीं माना तो पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि उसकी गाड़ी का चालान हो गया है।

पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस मस्जिद के बाहर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी तभी एक युवक गाड़ी से पहुंचा और मस्जिद के अंदर घुसने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने जब उसे रोका को वह बम से उड़ाने की धमकी देने लगा। पुलिस ने उसे गाड़ी से बाहर निकलने को कहा लेकिन वह बाहर नहीं निकला। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर भारी फोर्स पहुंच गई। बम की सूचना से हड़कंप मच गया। युवक ने अपनी गाड़ी का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला।

पूछताछ में उसका पहचान जमुना पार थाना क्षेत्र में मीरा विहार कॉलोनी के रहने वाले पुष्पेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर वह गाड़ी से मस्जिद में अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी युवक सनकी किस्म का है। उसकी गाड़ी का चालान हो गया था। इसी कारण उसने गुस्से में ऐसी हरकत की है। जब पुलिस ने युवक की गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली। फिलहाल आरोपी को गोविंद नगर थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।