उत्‍तर प्रदेश के मथुरा में एक आश्रम के साधु को लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला। यह साधु किराड़ आश्रम का था। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कुछ अनजान लोगों ने ईंट-पत्‍थर से पीट कर साधु परमेंदर दास की हत्‍या कर दी। घटना गोवर्द्धन इलाके में सोमवार रात को घटी। पुलिस के मुताबिक कुछ अनाजन लोग आश्रम में घुस गए और ईंट-पत्‍थरों से साधु पर वार कर दिया। हत्‍या के पीछे की वजह सामने नहीं आ सकी है। पुलिस आरोपियों की तलाश और घटना की तफ्तीश कर रही है।